खबरें आगरा की..........

नौ और दस को निरस्त रहेगी ताज एक्सप्रेस
आगरा, 04 सितंबर। रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है कि नई दिल्ली और झांसी के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस नौ और दस सितंबर को निरस्त रहेगी। 
इसके अलावा आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के स्थान पर हजरत निजामुद्दीन तक जाएगी और वापसी में हजरत निजामुद्दीन से ही चलेगी। नॉदर्न रेलवे की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है।
दरअसल, नई दिल्ली में नौ और दस सितंबर को जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों का सम्मेलन होने जा रहा है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हो रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने भी 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल अथवा शॉर्ट टर्मिनेट करने की घोषणा की है। 
__________________________
प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल सात से आगरा में
आगरा, 04 सितंबर। उत्तर प्रदेश जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता सात से 14 सितंबर तक यहां एकलव्य स्टेडियम में खेली जाएगी। इसमें प्रदेश के सभी 18 मंडल की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
प्रदर्शन के आधार पर यूपी टीम का चयन भी किया जाएगा। चयनित टीम उदयपुर/जयपुर (राजस्थान) में होने वाली नेशनल जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चन्द्र जोशी ने बताया कि कई साल बाद यूपी स्टेट बालिका जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता आगरा में होने जा रही है। 18 मंडल टीमों में मिलाकर करीब 300 खिलाड़ी आठ दिन तक खिताब जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगी। प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी खिलाड़ियों को स्टेडियम व आसपास के विद्यालयों में ठहराया जाएगा।
प्रतियोगिता के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ से 12 रेफरी आमंत्रित किए गए हैं। पर्यवेक्षक के रूप में खेल विभाग के फुटबॉल प्रशिक्षक प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहेंगे। मुकाबले लंच ब्रेक छोड़कर सुबह से देर शाम तक खेले जाएंगे। 
__________________________
राजा जनक पी एल शर्मा का अभिनंदन
आगरा, 04 सितम्बर। संजय प्लेस जनकपुरी महोत्सव में पीएल शर्मा को राजा जनक बनाए जाने पर परशुराम विप्र जागृति मंच ने उनका अभिनंदन किया। 
मंच के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने पीएल शर्मा के कार्यालय पर उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। अभिनंदन करने वालों में विकास शर्मा, संजय शर्मा, रानू रावत जितेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश मिश्रा, शीतल चतुर्वेदी आदि शामिल थे।
_________________________
गांधी आश्रम की दीवार मकान पर गिरी, तीन बच्चे घायल
आगरा, 04 सितंबर। थाना हरीपर्वत अंतर्गत महाराणा प्रताप बस्ती में गांधी खादी आश्रम की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से पीछे के मकान की छत टूट गई। मलबे में परिवार के तीन बच्चे दब गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सुल्तानगंज की पुलिया पर केटीएल कार शोरूम के निकट गांधी खादी आश्रम है। आश्रम के पीछे बस्ती है। वार्ड 12 के पूर्व पार्षद कृष्णा का कहना है कि गांधी आश्रम की दीवार लंबे समय से जर्जर थी। सोमवार सुबह करीब सात बजे दीवार अचानक गिर कर किरण व शेखर के मकान पर गिर गई। दीवार गिरने से छत टूट गई। छत के मलबे में कि तीन लोग दब गए। चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग आ गए। लोगों को घर से बाहर निकाला। बताया गया है कि हादसे में तीन बच्चे दब गए। घायल हुए डोरिस पुत्र रोहतास, काकुल पुत्री रोहतास और लक्ष्य पुत्र रोहतास जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लक्ष्य की हालत गंभीर है। 
__________________________
अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, दिया धरना
आगरा, 04 सितंबर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज एवं गाजियाबाद में अधिवक्ता की कैंपस में हत्या के विरोध में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में आज सदर तहसील के समस्त अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, एवं स्टाम्प वेंडर आदि न्यायिक एवं निबंध कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहे।
हड़तालीजनों ने निबंधन कार्यालय के सामने धरना दिया तथा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  निर्णय लिया गया कि 5 व 6 सितंबर को भी यह हड़ताल जारी रहेगी।
धरने में हरजीत अरोड़ा, कृष्ण मुरारी दीक्षित, राजेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ, लाल बहादुर राजपूत, मुकेश कुमार गुप्ता, कृष्णा दीक्षित, अमित कुमार जैन, राजीव उपाध्याय, ललित कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, मोहन तिवारी, बनवारी लाल भारतीय, अश्विनी पचौरी, राजेश शुक्ला, केपी सिंह कुशवाह समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागणों ने भाग लिया।
_________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments