सिकंदरा औद्यौगिक क्षेत्र के दिन बहुरेंगे!
- दीपावली से पूर्व जगमग होगा समूचा एरिया
- बनेंगे भवन, टॉयलेट, सुधरेगी सफाई व्यवस्था
आगरा, 23 सितंबर। कानपुर से आए यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने शनिवार को यहां क्षेत्रीय कार्यालय में उद्यमियों की सुविधा के लिए एक मीटिंग हॉल, एक कांफ्रेंस हॉल, एक कैंटीन एवं टूल रूम का प्रस्ताव स्वीकार किया, इस संबंध में महाप्रबंधक को कार्रवाई के निर्देश दिए।
मयूर माहेश्वरी ने यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्रों का विभागीय अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी, सिकन्दरा साइट-ए, साइट-बी एवं साइट-सी की समस्याओं को शीघ्र दूर किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिकन्दरा साइट- ए, बी, सी तथा फाउण्ड्रीनगर की समस्त 1359 सोडियम विद्युत लाइटों को एलईडी लाइट में परिवर्तित करते हुये दीपावली से पूर्व समस्त क्षेत्रों के प्रकाश युक्त तथा प्रमुख स्थानों पर 12 मीटर ऊंची हाई मास्क लगाये जाने के निर्देश दिये और कहा कि इस कार्य हेतु 1.23 करोड़ का व्यय यूपीसीडा द्वारा वहन किया जायेगा।
माहेश्वरी ने वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल) को दो पिंक टायलेट एवं तीन टायलेट बनाये जाने, दिशा सूचक बोर्ड एवं साइट प्लान लगाये जाने एवं प्रशासनिक भवन की उच्चीकरण, साफ-सफाई एवं मरम्मत कराये जाने के निर्देश भी दिये। उप्र जल निगम द्वारा ईपीआईपी, सिकन्दरा साइट- ए, बी एवं सी की सड़कों पर सीवर लाइन डालने के वाद सड़कों की मरम्मत/रिपेयर न करने पर सीईओ ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। ईपीआईपी, सिकन्दरा साइट- ए, बी एवं सी की जल निकासी के लिए एडीए को पूर्व में धनराशि 5.80 करोड़ रुपये निर्गत कराने के बाद भी कार्य न करने पर एडीए नगर निगम एवं यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबन्ध (सिविल) की संयुक्त टीम बनाते हुये समाधान का प्रस्ताव शीघ्र देने के और नगर निगम द्वारा सिकन्दरा साइट- ए, बी, सी की साफ सफाई कराये जाने हेतु अधिक व्यक्ति लगाये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सिकन्दरा फैक्ट्ररी ओनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने औद्यौगिक क्षेत्रों की खराब सड़कों का मुद्दा उठाया और सिकंदरा साइट ए और बी के लिए एक विद्युत सब स्टेशन के लिए भूमि आवंटित किए जाने की मांग की। सीईओ ने इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुकेश अग्रवाल ने फाउंड्री नगर की समस्याओं को भी रखा। सीईओ उसके लिए एक अलग बैठक करने पर सहमति दी।
इस दौरान नगर निगम के नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, प्रधान महाप्रबन्धक (अभियंत्रण), यूपीसीडा कानपुर राजीव त्यागी, महाप्रबन्धक (यांत्रिकी) यूपीसीडा कानपुर एके अरोरा, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा सी.के.मौर्य, वरिष्ठ प्रबन्धक (सिविल) यूपीसीडा श्यौदान सिंह एवं सिकन्दरा फैक्ट्ररी ओनर्स एसोसियेशन के राजेश श्रॉफ, भूपेंद्र सिंह सोबती, बालकिशन अग्रवाल, आदेश गुप्ता अशोक वार्ष्णेय भी उपस्थित रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments