आगरा में यहां भी हुए जन्माष्टमी उत्सव

महालक्ष्मी भक्त मंडल ने निकाली निशान यात्रा, अर्पित की 21 किलो की पोशाक,
आगरा। महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बुधवार को बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर से जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। 
यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मंदिर ट्रस्टी राम कपूर, सतीश कपूर और अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने खाटू श्याम जी की झांकी की आरती उतार कर किया। गणेश जी, राम दरबार, कृष्ण लीला और महादेव की झांकी के साथ ही लाइव डीजे साथ साथ चल रहे थे। यात्रा का समापन महालक्ष्मी मंदिर पर सामूहिक प्रसादी से हुआ। 
सायंकाल मां लक्ष्मी को अर्पित करने के लिए पोशाक यात्रा निकाली गई। राधा नगर से श्री महालक्ष्मी मंदिर तक भव्य यात्रा बैंड बाजे और झांकियों के साथ निकली। माता की पोशाक 21 किलो से अधिक वजन की थी, जिस पर मोतियों का काम किया गया था। 
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सात सितंबर को मंदिर में विशाल फूल बंगला और छप्पन भाेग के दर्शन होंगे। साथ ही राजस्थान और मप्र के कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत होगी। आठ सितंबर को सायंकाल श्याम रसोई का आयोजन होगा और अन्तरराष्ट्रीय कलाकार भावना दीक्षित द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति होगी। 
___________________________
इरा मॉडल स्कूल में मना जन्माष्टमी महोत्सव
आगरा। पुरानी विजय नगर कॉलोनी स्थित इरा मॉडल स्कूल में हर्षोउल्लास से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
बालक एवं बालिकाएँ कृष्ण राधा के रूप में आए और उन्होंने सबके मन को मोहित कर दिया। बच्चों को जन्मोत्सव के बारे में अवगत कराने के लिए विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया। सीनियर कक्षाओं के बालकों ने दही हांड़ी में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जी की विधिवत पूजा एवं आरती करवाई गयी। पूजा के उपरांत बच्चों को माखन मिश्री का प्रसाद दिया गया। इस आनंदमयी उत्सव का आयोजन अंजली कुमारी एवं शिवांगी अग्रवाल द्वारा किया गया।
___________________________
कैबिनेट मंत्री झांकियों का अनावरण करेंगी
आगरा। नामनेर में लगने वाले 46वें जन्माष्टमी महोत्सव में सात सितंबर की सायंकाल प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य झांकियों का अनावरण करेंगी। यह महोत्सव तीन दिन चलेगा। इस दौरान पूरे बाजार में भव्य विद्युत सजावट की जाएगी।
समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित के अनुसार मेले के प्रथम दिवस की झांकियों का विधिवत पूजन कर दर्शनार्थियों के लिए अनावरण सायँ सात बजे होगा। मेले में 8 सितंबर को भी धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। नौ सितंबर को प्रातः कन्हैय्या जी की छठी पूजी जाएगी।
____________________________
जन्माष्टमी एवं टीचर्स डे पर हुए कार्यक्रम
आगरा। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर जन्माष्टमी एवं टीचर्स डे का आयोजन आइडियल पब्लिक स्कूल पृथ्वीनाथ पर किया गया 
मुख्य अतिथि शिक्षाविद सी बी सिंह ने कहा कि टीचर्स डे हमें उन टीचर्स के प्रति सम्मान की याद दिलाता है जो हमारा जीवन बनाते हैं। प्रधानाचार्य डॉ असीम आनंद एवं निदेशक  अर्चना ने अतिथियों का स्वागत किया।  इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने श्री कृष्ण के भजनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार सुशील सरित ने कहा की टीचर्स डे हमारे दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है और जन्माष्टमी हमारे योग पुरुष श्री कृष्ण का दोनों ही की जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम हमें इस बात की प्रेरणा देता है कि हम जीवन में श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर चले और विद्या अध्ययन कर ऊंचाइयों को छुएं। अंत में निर्देशक अर्चना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments