आगरा में इन स्थानों पर भी रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
आगरा, 07 सितम्बर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में केन्द्रीय हिन्दी संस्थान मार्ग पर बम्बई वाली बगीची में स्थित लक्ष्मी नारायन मन्दिर में विराजमान भगवान रणछोर राय, लक्ष्मीनारायण, राम दरबार एवं शिव परिवार की मूर्तियों का अलौकिक श्रृंगार एवं भव्य फूल बंगला और झांकियां सजाई गई।
श्रीराम बुधराम चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी संजय गोयल ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म, मन्दिर के महन्त श्री ब्रह्म प्रकाश गौड़ द्वारा विधि विधान व मन्त्रोच्चार के साथ कराया गया। मंदिर में काफी संख्या में भक्तजनों ने उत्साह पूर्वक पहुँचकर प्रभु के दर्शन कर आनन्द प्राप्त किया तथा प्रसाद ग्रहण किया। बाबा अमरनाथ की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति, बड़ी संख्या में भक्त तथा समस्त बम्बई वाला परिवार उपस्थित था।
शुक्रवार को प्रातः सात बजे से भगवान रणछोर राय को पंचामृत से स्नान कराया जायेगा तथा पूरे दिन भव्य श्रृंगार व फूल बंगले के दर्शन होंगे। मन्दिर के महन्त ने बताया कि यहाँ लड्डू गोपाल जी की मूर्ति लगभग 100 वर्ष पुरानी है।
_____________________________
आगरा। नामनेर में विगत 46 वर्षों से हो रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ विधायक डॉ जी.एस. धर्मेश, विधायक भगवान सिंह कुशवाह एवं भगत सिंह बघेल ने किया। समिति के अध्यक्ष बृजेश पंडित ने बताया कि त्रिदिवसीय मेले में कल भी बाजार में विद्युत सजावट एवं अन्य झांकियां का प्रदर्शन किया जाएगा। नौ सितंबर को प्रातः यज्ञ का आयोजन कर कन्हैया जी की छठी पूजकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
______________________________
आगरा। खेरिया मोड़ पर 25 वर्षों से लगने वाला मेला कोरोना काल के तीन वर्ष बाद इस वर्ष भव्य रूप से लगाया गया। मेला समिति द्वारा दो दर्जन झांकियों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मंत्री विधायक डॉ जी एस धर्मेश ने किया। इस अवसर पर हेमेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, हरिशंकर शुक्ला, योगेश त्यागी, पार्षद इंद्रपाल सिंह, सतीश सोनकर, नित्य प्रकाश निमेष, के के पचौरी, संदीप परिहार, जय सिंह सरदार, अनुराग त्यागी,मोहम्मद हनीफ, मुन्नालाल ढाबे वाले, कप्तान सिंह कुशवाहा, हाजी बंटी, लखन कुशवाहा, विकास भारद्वाज आदि मौजूद थे।
______________________________
आगरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यमुना मैया की विशेष आरती का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद थे। रिवर कनेक्ट कैंपेन द्वारा यमुना नदी के संरक्षण के लिए शहरवासियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रोज शाम सात बजे आरती सभा का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में डा देवाशिष भट्टाचार्य, पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, हरिओम बाबा, ब्रज खंडेलवाल, पद्मिनी अय्यर, शहतोश गौतम, प्रियंक, प्रशांत कौशिक, एमपी सिंह उपस्थित रहे।
आरती श्री मथुराधीश मंदिर के गोस्वामी नंदन श्रोत्रीय, पंडित जुगल किशोर व अभिनव ने कराई।
______________________________
आगरा। बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव में गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक संजय सैन (सूरजगढ़, राजस्थान) और बांसुरी वादक विक्रम कनेरिया (इंदौर, मप्र) ने जब अपनी− अपनी प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी और सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत मंयक तिवारी थे। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, अशाेक सिंघल, विकास मित्तल, मनोज जैन, विशाल बिंदल, अविनाश राना, मनीष अग्रवाल, रोहित गोयल, अमित अग्रवाल, अमित गुप्ता, बाबा चाैहान समेत अनेक लोगों ने व्यवस्थाएं संभालीं। आठ सितंबर को सायं 6 बजे से श्याम रसोई का आयोजन और अन्तरराष्ट्रीय कलाकार भावना दीक्षित द्वारा मयूर नृत्य की प्रस्तुति होगी।
______________________________
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, अरविंद श्रीवास्तव, संजय शर्मा एवं शिक्षकवर्ग ने श्रीकृष्ण की आरती की।
जन्माष्टमी के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
_____________________________
आगरा। किड्जी स्कूल कमलानगर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने कान्हा राधा रानी के स्वरूप की प्रस्तुति दी।
नन्हे जीवांश खोरेजा सायेशा, अरिका अविष्का, रेयांश, वंश, अयांश, कृष्णा राधा रानी के स्वरूप ने सब का मन मोह लिया। प्रिंसिपल सोनाली कुलश्रेष्ठ, तिषा, उषा, नेहा द्वारा सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
____________________________
आगरा। श्री हरमिलापी गीता भवन सदरभट्टी पर कृष्ण जन्म महोत्सव पर भजन गायक दिव्या शर्मा, वंदना चांदना ने कान्हा के भक्ति भजनों से सबको भक्ति से जोड़ा। इस दौरान कई झांकियां भी सजाई गईं।
आरती उपरान्त मिश्री, माखन, पंजीरी, पाक फल का वितरण किया गया। रामनाथ डंग, जगदीश बत्रा, श्याम भोजवानी, राजीव, सुरेंद्र, मुकेश सचदेवा, नीशू मल्होत्रा, योगेश सामा, पवन बत्रा ने व्यवस्थाएं संभालीं।
___________________________
गायों को खिलाया हरा चारा
आगरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूज्य सिंधी महापंचायत द्वारा श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज पर गौ माताओं की पूजा अर्चना कर हरा चारा, फल भोजन स्वरूप खिलाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर हेमंत भोजवानी, कन्हैयालाल मानवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, नंदलाल आयलानी, श्याम भोजवानी आदि मौजूद रहे।
______________________________
वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता और जनकपुरी महोत्सव समिति के वरिष्ठ महामंत्री अनिल वर्मा के जयपुर हाउस स्थित आवास पर भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मनोरम झांकी सजाई गई और हर्षोल्लास से उत्सव मनाया गया।
____________________________
Post a Comment
0 Comments