आगरा में फिर सामने आया हाईवे पर रील बनाने का वीडियो

आगरा, 02 सितंबर। ताजनगरी में नियमों को तोड़ कर रील बनाने के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामले में में नेशनल हाईवे पर युवाओं द्वारा रील बनाने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन युवक कार में सनरूफ और खिड़की पर खड़े होकर रील बना रहे हैं। युवा हरियाणवी सांग पर चलती कार में जान जोखिम में डालकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर युवकों का पता लगाने में जुटी है।
कार में स्टंट का यह वीडियो वाटर वर्क्स फ्लाईओवर से लंगड़े की चौकी के बीच में बनाया गया है। पीछे से वीडियो में ट्रक एवं अन्य वाहन तेज स्पीड़ से गुजरते नजर आ रहे हैं। दो युवा सनरूफ खोलकर उसमें खड़े हैं और हाथ हिलाकर हरियाणवी सांग में मस्ती कर रहे हैं। जबकि एक युवक साइड की खिड़की खोले हुए है और चलती कार में खड़े हवा में अपने हाथ को लहराता दिख रहा है। यह वीडियो रात के समय में बनाया गया है।
गौरतलब है कि थाना हरीपर्वत पुलिस इस तरह से रील बनाने वाले एक दर्जन युवकों को पकड़कर कार्रवाई कर चुकी है। उनकी कारें भी सीज की गई थीं। हाल ही में एक महिला द्वारा रेलवे लाइन तथा हाईवे पर दौड़ते वाहनों के बीच डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था। उसके खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी। आगरा में कभी तमंचा लहराते हुए तो कभी वाहनों पर स्टंट करते युवकों के वीडियो फोटो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाकर रील बनाने वाले चालक को आरपीएफ ने कार्रवाई की थी।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments