महापौर, नगर आयुक्त ने किया रामलीला मैदान का दौरा, दिए व्यवस्थाओं के निर्देश

आगरा, 02 सितंबर। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल व अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव के साथ आज शनिवार की सुबह लाल किले के सामने स्थित रामलीला मैदान का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
महापौर ने मन्दिर से मैदान की और आने वाली सड़क तथा श्रीरामलीला मैदान में स्थित नाले की बाउण्ड्रीवॉल, बैरिकेडिंग तथा मैदान व मन्दिर पर लगी हाईमास्क लाइटों तथा मैदान का समतलीकरण तथा सफाई व्यवस्था को तत्काल सही करने के निर्देश दिये। उनके द्वारा मैदान पर रंगाई-पुताई तथा मैदान में स्थित सीढ़ियों के निर्माण तथा मैदान के मुख्य राम मंच को तथा मैदान के मुख्य द्वार को अविलम्ब सही करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये गये।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने उन्हें आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान पर तीन अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू हो जायेगा। उन्होंने महापौर को व्यवस्थाओं संबंधी प्रतिवेदन भी सौंपा।
महापौर और विधायक ने द्वारा आगरा मेट्रो परियोजना के अधिकारियों से भी बात की गयी तथा उन्हें  रामलीला के मंचन से मैदान को उसी पूर्व रूप में भव्य बनाकर देने के निर्देश दिये।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments