आगरा में ग्लैमरस इवेंट: मलाइका अरोरा, शिल्पा शेट्टी, डायना पेंटी सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल
आगरा, 01 सितम्बर। ताजनगरी में इस वीकेंड पर कई बिग सेलिब्रिटीज जुट रही हैं। फैशन क्वीन मलाइका अरोरा, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और डायना पेंटी के साथ कई सारे सेलिब्रिटिज यहां आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और डायना पेंटी आगरा पहुंच चुके हैं जबकि रात तक मलाइका अरोरा यहां पहुंच जाएंगी।
आगरा के होटल डबल ट्री बाय हिल्टन की ओर से "वेडिंग डायरीज" का आयोजन किया जा रहा है। आज और कल दो सितंबर को यह आयोजन हो रहा है। इसमें विश्व स्तरीय सुपरमॉडल्स कैटवॉक करने वाली हैं। इस दौरान सबसे हॉट शो स्टॉपर्स, सुपर मॉडल और शीर्ष डिजाइनरों का जलवा रहेगा।
बॉलीवुड के ये सितारे ताजमहल का दीदार करने भी जा सकते हैं। शनिवार और रविवार की मॉर्निंग में इन सेलिब्रिटिज के ताजमहल का दीदार करने की संभावना है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments