खबरें आगरा की......
आगरा, 22 सितंबर। पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया। खुद को किसान नेता बताने वाले ने सिपाही के साथ गालीगलौज करते हुए गिरेबान पकड़ लिया। उसकी वर्दी के दो बटन भी टूट गए। सिपाही को खुलेआम धमकी भी दी गई।
थाना ट्रांसयमुना में तैनात सिपाही नितेश शर्मा गुरुवार की शाम 7:30 बजे 80 फुटा चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सामने से एक बाइक सवार आता हुआ देखा। सिपाही ने बाइक सवार को रोक लिया। उससे बाइक के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सका। इस पर चालान कर दिया गया। चालान करने के बाद ड्यूटी कर रहे दरोगा एक सूचना पर चले गए। सिपाही नितेश 80 फुटा चौराहे पर ही रुक गया था।
तभी स्वयं को किसान नेता बताने वाला एक व्यक्ति मुकेश यादव आया और सिपाही से अभद्रता करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपी ने सिपाही का गिरेबान पकड़ लिया, जिससे उसकी वर्दी के दो बटन भी टूट गए। इतना ही नहीं सिपाही के हाथ से सरकारी कागज छीनकर सड़क पर फेंक दिए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
______________________________
आगरा, 22 सितम्बर। नेशनल चैंबर एवं आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने गैल गैस लिमिटेड के नोएडा कार्यालय में अधिकारियों से मिल कर समस्याओं पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा।
गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने आश्वासन दिया के वे मंत्रालय में एक बैठक कर सर्टिफिकेट ऑफ़ कंजप्शन को सरलीकृत करेंगे, आईआरएलसी के लिए अन्य विकल्प पर विचार करेंगे। बिलों में अधिक भुगतान के सम्बन्ध में आगरा में आकर एक बैठक कर समस्या का निवारण करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, गैस प्रकोष्ठ चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल व सुनील सिंघल, अंशुल अग्रवाल एवं विवेक मित्तल शामिल थे।
_________________________________
आगरा। शारदा वर्ल्ड स्कूल के खेल शिक्षक शकील खान 6 से 8 अक्तूबर तक कनाडा के ओंटानो शहर में होने वाली वर्ल्ड लैक्रॉस वुमन सिक्स चैम्पियशिप के लिए भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। लैक्रॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव तौसीफ अहमद लारी ने बताया कि प्रतियोगिता में खेलने वाली भारतीय टीम के कोच के रूप में पहली बार शकील खान का चयन हुआ है। उनके निर्देशन में भारतीय टीम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीतकर लाएगी। शकील खान पूर्व में भारतीय स्कूली हॉकी टीम के सहायक कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं।
_________________________________
आगरा। गणतंत्र दिवस परेड में इस बार राजपथ पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की महिला शक्ति कदमताल करेगी। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में प्रतिभाग करने के लिए बृहस्पतिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चयन शिविर आयोजित किया गया। मेजबान विश्वविद्यालय की आठ और राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की एक स्वयंसेविका का चयन किया गया है। चार स्वयं सेविकाओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। चयन शिविर में 96 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया था।
विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रामवीर सिंह चौहान ने बताया कि आरबीएस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की दंबिका वशिष्ठ, सेंट जोंस कॉलेज की बीकॉम द्वितीय वर्ष की अदिति कुमारी, आगरा कॉलेज की बीएससी तृतीय वर्ष की संजना वर्मा, एमबीडी राजकीय महाविद्यालय आंवलखेड़ा की बीए द्वितीय वर्ष की ऊषा, राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा की बीकॉम द्वितीय वर्ष की अंशु उपाध्याय, केआर गर्ल्स कॉलेज मथुरा की बीए द्वितीय वर्ष की दिशा गुप्ता, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की बीएससी द्वितीय वर्ष की पल्लवी निशा, एमजी बालिका महाविद्यालय फिरोजाबाद की बीए द्वितीय वर्ष की सृष्टि जैन, धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ की बीएससी द्वितीय वर्ष की हिमांशी सैनी का चयन किया गया है।
प्रतीक्षा सूची में सेंट जोंस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की प्रिया चौहान, आरबीएस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की ज्योति, आगरा कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की कशिश, कृष्णा कॉलेज आगरा की बीएससी द्वितीय वर्ष पलक वर्मा का नाम शामिल है। स्वयंसेविकाओं का परेड और सांस्कृतिक प्रस्तुति के आधार पर किया गया। मुख्य चयनकर्ता एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना रहे।
_________________________________
आगरा। साहित्य संगीत कला की साधना का ऐसा संगम ताज नगरी की धरती पर देशी और विदेशी कलाकारों की प्रतिभा में देखने को मिला जो अनोखा था। आठ वें अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का आगाज डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में दुनियां भर के कई देशों से आए कलाकारों की मौजूदगी के बीच हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कला के देवता नटराज एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी, नटरांजलि थिएटर आर्ट की डायरेक्टर अलका सिंह, कार्यक्रम के मार्गदर्शक डॉ आनंद टाइटलर, सहित कला प्रेमी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
नटरांजलि थिएटर आर्ट द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में नृत्य संगीत एवं नाटक प्रस्तुति देख कला प्रेमी अचंभित हुए। फिरोजाबाद के संदेश सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा पंछी नाटक का मंचन किया गया । इसके उपरांत शास्त्रीय कला, लोक कला एवं सांस्कृतिक कला के कई रंग ताज रंग महोत्सव में देखने को मिले। जगन्नाथ नृत्य, नेपाल का पहाड़ी नृत्य और दूरदर्शन कलाकार के कथक नृत्य ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
ताज रंग महोत्सव के मंच पर पहली बार आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य कुचपूडी नृत्य आगरा की दो नन्हीं बेटियों ने प्रस्तुत कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। इस नृत्य में आंखों की भाव-भंगिमा देखते ही बनती है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments