खबरें आगरा की......
आगरा, 27 सितम्बर। होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले पर्यटकों को पुष्प /माला/ मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया।
संस्था ने सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर संदेश दिया कि वह पर्यटक से आने वाली पूंजी से देश हित में में सहयोग करेगी। संस्था के शांति स्वरूप, रमेश वाधवा, राजीव सेठी, अवनीश शिरोमणि, सुरेंद्र आहूजा, अमित गुप्ता, सिद्धार्थ अरोरा, पुनीत अरोड़ा, कृष्ण बंसल, अनिल जैन, जगदीश गुप्ता, हरी कांत शर्मा, संतोष सिंह, कप्तान सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
_______________________________
आगरा। जनपद न्यायाधीश विवेक संगल के मार्गदर्शन में डॉ दिव्यानन्द द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवराम यादव, एसीपी तथा ट्रैफिक विभाग के साथ वाहन चालकों को हेलमेट और बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत भगवान टॉकीज क्रॉसिंग पर आयोजित इस कार्यक्रम में सड़क सुक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
_________________________
समागम एक अक्टूबर से
आगरा, 27 सितंबर। गुरुद्वारा गुरु का ताल में गुरमत समागम की तैयारी तेजी से चल रही है। यह समागम संत बाबा साधू सिंह मोनी की याद में पिछले 36 वर्षों से लगातार आयोजित किया जाता रहा है। उनके बाद संत बाबा निरंजन सिंह ने इस गुरुद्वारे की बागडोर संभालकर मोनी बाबा के मिशन को और ऊंचाइयां दी।
उनके भी प्रभु चरणों में विलीन हो जाने के बाद इस समागम को दोनों ही संतों की याद में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने बताया कि एक से तीन अक्टूबर तक चलने वाले इस गुरमत समागम में देशभर से अनेक रागी जत्थे, कथा विचारक और कवि जन हिस्सा लेने यहां आ रहे हैं। यहां विशेष रूप से पीलीभीत, बड़ा शाहजहांपुर व सितारगंज से संगत आती हैं और गुरुद्वारे की सेवाएं संभालती हैं।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments