खबरें खेल जगत की......
आगरा, 24 सितम्बर। आगरा की दो वरिष्ठ महिला हॉकी खिलाड़ी मधु और आशा को नॉर्थ जोन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में निमंत्रित किया गया है। मधु को रेफरी के रूप में और आशा को तकनीकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
आगरा हॉकी संघ के अध्यक्ष कमल चौधरी और सचिव संजय गौतम ने बताया कि यह प्रतियोगिता झांसी में एक से नौ अक्टूबर तक खेली जाएगी। मधु वर्तमान में भी खेलो इंडिया प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभा रही हैं। यह पहली बार है कि जब शहर की दो वरिष्ठ महिला खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तकनीकी टीम में शामिल किया गया है।
उनके चयन पर शहर के सभी खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
__________________________
आगरा, 24 सितम्बर। जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा डायनेमिक चैस स्कूल शास्त्रीपुरम में आयोजित अंडर 07 ओपन शतरंज प्रतियोगिता में अर्जुन शर्मा ने अपने पांचों मैच में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव पाया। दूसरा स्थान दिव्यांश त्यागी ने तथा तीसरा स्थान अद्विक अग्रवाल ने पाया । सर्वश्रेष्ठ बालिका का पुरुस्कार तीन मैच जीतने वाली ओमायरा त्रिवेदी को मिला।
प्रतियोगिता में 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें पांच राउंड का खेल हुआ। सभी विजेता खिलाड़ियों को संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि डा संतोष यादव द्वारा ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया। बच्चों के प्रोत्साहन हेतु सभी प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। निर्णायक की भूमिका फिडे आर्बिटर जितेंद्र शर्मा, सीनियर नेशनल आर्बिटर अशिंद्र यादव, वैष्णवी यादव तथा दीपक कश्यप ने निभाई।
__________________________
Post a Comment
0 Comments