खबरें आगरा की.......
आगरा, 12 सितंबर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की जिला व नगर इकाई की यहां अतिथि वन में हुई समीक्षा बैठक में प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास और मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया।
निधि अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष, शरद अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री, मनोज अग्रवाल महानगर अध्यक्ष, संदीप गर्ग और सुनील अग्रवाल नगर मंत्री, शुभम गोयल जिला मंत्री बनाया गया। पवन अग्रवाल, मोहन राठौर को भी मनोनीत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास ने यह भी बताया कि आगामी तीन अक्टूबर को सहारनपुर के जनता रोड स्थित गोल्डन लीफ पैलेस में प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में माननीय केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री गण भाग लेंगे। प्रदेश के लगभग 55 जिलों से हजारों की संख्या में व्यापारी एक पदाधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन में व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान कराने हेतु रणनीति निर्धारित की जाएगी। जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल ने सभी व्यापारियों का स्वागत किया।
________________________________
आगरा, 12 सितम्बर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को भी बार एसोसिएशन द्वारा दीवानी में विरोध प्रदर्शन किए गए। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया और अर्द्धनग्न होकर जुलूस निकाला।
सुबह अधिवक्ताओं ने दीवानी के गेट पर धरना देकर विरोध जताया। अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक सरकार दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं कर जेल नहीं भेजती, डीएम-एसएसपी को हटाया नहीं जाता है और अधिवक्ताओं से फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, उनका विरोध जारी रहेगा।
अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने पर वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
________________________________
आगरा 12 सितंबर। पुलिस की सर्विलांस टीम ने पिछले दिनों जिले और आसपास के इलाकों में हुई लूट, चोरी और छिनैती हुए 120 मोबाइल फोनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
इन मोबाइलों को पुलिस द्वारा ट्रैकिंग कर बरामद किया गया। इनकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों में आशीष कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी गढ़ी चान्दनी सुशील नगर, नसीर पुत्र मुख्तार निवासी नगला पृथ्वीनाथ फाटक, अभिषेक पुत्र धारा सिंह निवासी गली जोगीपाड़ा पृथ्वीनाथ फाटक, अर्जुन पुत्र सोहन निवासी गली जोगीपाडा पृथ्वीनाथ फाटक, आकाश पुत्र राजू निवासी तुलसी चबूतरा थाना ताजगंज, शुभम उर्फ पवन पुत्र अशोक गहलोत निवासी ख्वासपुरा खेरिया मोड़ शामिल हैं।
______________________________
Post a Comment
0 Comments