रक्षा संपदा महानिदेशक ने सदर के व्यापारियों संग लगाई झाड़ू

आगरा, 26 सितंबर। रक्षा सम्पदा विभाग के महानिदेशक जी. एस. राजेश्वरन ने मंगलवार को यहां आकर "स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रगति व विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया और छावनी परिषद का निरीक्षण किया। उन्होंने सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन के सदस्यों के साथ सदर बाजार में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
महानिदेशक ने छावनी परिषद कार्यालय व पटेल उद्यान में पौधारोपण किया और कैण्ट इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित वॉकथॉन रैली को हरी झण्डी दिखायी गयी। वह रेनबो पब्लिक स्कूल परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने सेवला स्थित छावनी के खत्ताघर का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर रजनीश मोहन और मुख्य अधिशासी अधिकारी दमन सिंह भी मौजूद रहे। छावनी परिषद कर्मचारी एकता यूनियन आगरा के अध्यक्ष अनिल कुमार, महामंत्री राजकुमार तथा संरक्षक शिवराम ने महानिदेशक का माल्यार्पण तथा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सदर बाजार ट्रेडर्स ऐसोसिएसन की ओर से स्वागत करने वालों में जवाहर डावर, देवेन्द्र गोयल, भूषण कुमार, आशा कपूर, एस. सी. मित्तल, अंकित गर्ग, रिषी शर्मा, हिमांशु सचदेवा, कृष्ण कुमार गोयल, राजेश शुक्ला, संजीव कपूर, दिनेश गोयल, मयंक सोधी, जोगेन्द्र चौहान शामिल थे।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments