आगरा के मधुर मित्तल क्रिकेटर मुरलीधरन की बायोपिक में कर रहे लीड रोल

आगरा, 07 सितंबर। ताजनगरी के मूल निवासी अभिनेता मधुर मित्तल श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक 800 में उनका किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। 
मधुर मित्तल इससे पहले हॉलीवुड की फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में भी महत्वपूर्ण रोल निभा चुके हैं। मधुर को पहले मुरलीधरन की बायोपिक में उनके शुरुआती जीवन के लिए कास्ट किया गया था। लीड रोल साउथ के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति को करना था। उनका नाम फाइनल भी था। मगर, फिल्म के शुरुआत से पहले किन्हीं कारणों से विजय सेतुपति को हटना पड़ा। 
इसके बाद मधुर को मुरलीधरन के 18 साल से 40 साल तक की उम्र के रोल के लिए कास्ट किया गया। अंतिम मुहर खुद मुरलीधरन ने लगाई थी। मधुर मित्तल ने मुरलीधरन के खानपान, लुक और बॉलिंग एक्शन पर करीब तीन महीने तक मेहनत की। उन्होंने तमिल भाषा भी सीखी। 
आगरा के खंदारी स्थित आजाद नगर के गली नंबर पांच में मधुर मित्तल का परिवार रहता है। 
_______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments