उपाध्याय और शिवहरे के निवास पर बजाए ढोल-मजीरे
आगरा, 23 सितम्बर। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति के आंदोलन के तहत शनिवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व दक्षिण विधानसभा से विधायक योगेंद्र उपाध्याय और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे के निवास पर अपनी मांग रखी। समिति के सदस्यों के साथ जनता ढोल नगाड़ों के शोर और हाथों में झांझर-मंजीरे लिए दोनों जनप्रतिनिधियों के निवास पर पहुंची। समिति के सदस्यों ने शंखनाद के साथ नारियल फोड़ कर इस हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की।
आंदोलनकारियों से मुलाकात करते हुए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जनता की एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग का वह पूर्ण समर्थन करते हैं और अंतिम क्षण तक जनता के साथ हैं। डीपीआर पूर्व सरकार के समय के अनुरूप तैयार की गयी है। किसी जनप्रतिनिधि से कोई सलाह नहीं ली गई। जनहित में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डॉ. जीएस धर्मेश द्वारा लिए समय पर लखनऊ जरूर जाएंगे।
एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि भूमिगत मेट्रो कि मांग के लिए सभी जनप्रतिनिधि संवेदनशील हैं। जल्द, आगरावासियों की भूमिगत मेट्रो की मांग को मुख्यमंत्री पूरा करेंगे।
______________________________
Post a Comment
0 Comments