डीएम की चीफ इंजीनियर को फटकार, खराब गुणवत्ता की सड़कें पुनः बनेंगी
आगरा, 09 सितम्बर। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने आज विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनकपुरी संजय प्लेस में खराब गुणवत्ता की सड़क बनाये जाने पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर को फटकार लगाई और खराब सड़कों को पुनः बनवाने को कहा। बैठक में रामलीला का मंचन शुरू होने से पहले रामलीला मैदान को खाली कराए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रामलीला और जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने 22 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़कों की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर चीफ इंजीनियर नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई तथा पुनः सड़क निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सीवर के मैनहॉल ढक्कन को रोड के बराबर करने, इंटरलॉकिंग को ठीक से व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया।
जनकपुरी स्थल और रामबारात शोभायात्रा मार्ग में लोकल केबिल एवं इंटरनेट के अव्यवस्थित, लटकते, झूलते तार व अवैध खंभे हटाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों को तलब किया, उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक रामलीला मैदान से सभी सामग्री हटा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम के जोनल अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप बना साफ सफाई की कर डे टू डे की प्रगति दें।
डीएम ने 22 सितंबर तक समस्त विकास कार्यों को पूर्ण करने की डेड लाइन तय की, उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन दिन बाद कृत कार्यवाही की प्रगति से अवगत कराने तथा द्रुति गति से कार्य कराए जाने हेतु बैठक आयोजित हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह, एडीए सचिव गरिमा सिंह, डीसीपी सिटी सूरज राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा रामलीला कमेटी तथा जनकपुरी आयोजन समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments