सबकुछ ठीक नहीं चल रहा जनकपुरी समिति में!
- कंप्यूटर मार्केट एसोसियेशन ने निकाला विरोध मार्च, जनकपुरी कार्यालय पर प्रदर्शन
आगरा, 27 सितंबर। संजय प्लेस जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहीं सरकारी कार्यों में लीपापोती के आरोप हैं तो किसी क्षेत्र की पूरी तरह अनदेखी किए जाने के आरोप लग रहे हैं। जनकपुरी समिति भी दो भागों में बंटी नजर आती है। कुछ लोग महोत्सव की तैयारियों में पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं तो कुछ लोग सहयोग में पीछे हैं। कुछ विरोध के वातावरण को हवा दे रहे हैं तो कुछ लोग उसे और बढ़ाने में लगे हैं। ऐसे में महोत्सव समिति के शीर्ष पदाधिकारियों की सभी को साधे रखने की कवायद बढ़ गई है।
संजय प्लेस स्थित कंप्यूटर मार्केट के व्यापारियों ने आज बुधवार को उनके क्षेत्र में विकास कार्य न होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी दुकानदारों ने आधे दिन अपनी दुकानें बंद रखीं और बैनर, पोस्टरों के साथ बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाला। सभी दुकानदार जुलूस के रूप में जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय तक पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। वे करीब एक घंटे तक नारेबाजी करते रहे। बताया गया है कि समिति का कोई पदाधिकारी इस दौरान उनसे बात करने नहीं पहुंचा। व्यापारियों का कहना था कि जनक महल के ठीक पीछे होने के बावजूद उनकी तरफ नाली, सीवर व सड़क बनाने का कार्य नहीं हो रहा है। समिति के पदाधिकारी अपनी पसंदीदा जगहों पर ही कार्य करा रहे हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर समिति के वरिष्ठ महामंत्री अनिल वर्मा ने कहा कि विकास कार्यों की गति धीमी जरूर है, लेकिन सभी आवश्यक क्षेत्रों में विकास कार्य होंगे। कम्प्यूटर मार्केट में भी जल्द विकास कार्य होते नजर आयेंगे।
कंप्यूटर मार्केट के एक व्यापारी ने आरोप लगाया कि जनकपुरी समिति उनके साथ असहयोग का रवैया अपना रही है। उन्हें बताया गया कि विकास कार्यों को दो हिस्सों में बांट कर दो चेयरमैन बना दिए गए हैं। एक चेयरमैन के हिस्से वाले क्षेत्रों में काम हो रहे हैं, दूसरे के क्षेत्र में उदासीनता दिख रही है। प्रदर्शनकारी दुकानदारों से वार्ता करके हल निकालने की बजाय उन्हें ग्रुप से ही रिमूव कर दिया जा रहा है।
इस बीच सरकारी कार्यों में लीपापोती के आरोप भी लग रहे हैं। आयकर कार्यालय के सामने आरसीसी की सड़क बनाई गई है, लेकिन उसकी तराई का कोई इंतजाम नहीं किया गया। शौचालयों और सीवर कार्यों को लेकर भी इसी तरह के आरोप हैं।
समिति में सहयोगी और असहयोगी दोनों!
जनकपुरी महोत्सव समिति में कुछ लोग महोत्सव की तैयारियों में पूरे मनोयोग से जुटे हैं और कार्यक्रमों को लगभग रोज ही अंतिम रूप दिया जा रहा है, इस बारे में संभवतः रविवार को सभी तैयारियों को सार्वजनिक किए जाने की योजना है। वहीं कुछ लोगों ने सहयोग राशि का वायदा करने के बावजूद अभी तक उसे पूरा नहीं किया है। सूत्रों का दावा है कि समिति के शीर्ष पदाधिकारी अंतिम प्रयासों में जुटे हैं, बात न बनने पर विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है।
____________________________
Post a Comment
0 Comments