हड़ताली वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला
आगरा, 08 सितंबर। हापुड और गाजियाबाद प्रकरण को लेकर हड़ताल का रहे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन और जनमंच ने संयुक्त तत्वावधान में मानव श्रृंखला बनाई और घटनाओं का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि न्याय न मिलने तक आन्दोलन जारी रहेगा। हापुड में पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज केस को आन्दोलन की पहली सफलता बताया। मानव श्रृंखला के जरिए सन्देश दिया गया कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता मानव श्रृंखला की तरह हाथ से हाथ मिलाकर खड़े हुए हैं। किसी भी अधिवक्ता के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो अधिवक्ता एक साथ मिलकर रोकेंगे।
आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लोचन चौधरी, जनमंच के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का आन्दोलन जारी रहेगा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा जो भी निर्णय आन्दोलन पर आएगा उसका पालन किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने मांग की कि गाजियाबाद के मृतक अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले। अधिवक्ता हित में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम प्रदेश में जल्द लागू किया जाए।
कार्यक्रम का संचालन बार एसोसियेशन के महामंत्री फूल सिंह चौहान ने किया। पवन कुमार गुप्ता, अजय चाहर, तेजवीर सिंह, हृदेश कुमार यादव, सतीश भदौरिया, हरदयाल सिंह, सुरेन्द्र लाखन, भारत सिंह, पवन कुमार शर्मा, ज्ञान प्रकाश, केवी सिंह आदि मौजूद रहे।
उधर सदर तहसील में भी समस्त अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक, एवं स्टाम्बेन्डरो द्वारा न्यायिक और निबंध कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा गया। प्रदर्शन में केशव देव सिसोदिया, सुरेश चंद्र सारस्वत, लाल बहादुर राजपूत, कृष्णा दीक्षित, दिव्यांश पांडे, ललित अग्रवाल, सुनील कुमार तोमर, शिवनंदन शर्मा, संजीव कुमार सिंह, भगवान सिंह समेत अनेक लोग शामिल रहे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments