खबरें आगरा की........

मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने देखा ताजमहल
आगरा, 28 सितम्बर। मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन जेसिका पेज ने गुरुवार को यहां ताजमहल का दीदार किया। वह अपने साथियों और परिजनों के साथ विश्व विख्यात स्मारक का दीदार करने आई थीं।
ताजमहल का दीदार करके वह काफी उत्साहित नजर आईं। इन पलों को यादगार बनाने के लिए उन्होंने जमकर फोटो भी खिंचवाये।
विश्व विख्यात मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने की ख्वाहिश हर किसी की होती है और यह ख्वाहिश ही उन्हें ब्रिटेन से यहां ले आई। इस दौरान उन्होंने गाइड से उन्होंने ताज के इतिहास और वास्तुकला की जानकारी भी ली।
_____________________________
दयालबाग के खेत में अज्ञात शव मिला
आगरा, 28 सितम्बर। दयालबाग इलाके में खेत में युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक का शव चार से पांच दिन पुराना बताया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

यह शव दयालबाग इलाके में खेत में पानी देने के लिए बनाई गई नहर के पास मिला। पुलिस के अनुसार,  मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। मृतक की शिनाख्त के बाद ही आगे की जानकारी हो सकेगी। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। डीसीपी सूरज राय ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
_____________________________
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
आगरा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 82वीं बैठक में प्रधान आयकर आयुक्त एस नय्यर अली नज़मी की अध्यक्षता में विगत दिवस आयकर भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में बी के यादव उप निदेशक एमएसएमई, अजय कुमार चौधरी सह निदेशक गृह मंत्रालय, डॉ आशा त्रिपाठी वायु सेना अध्यक्ष की वैज्ञानिक सलाहकार भी मौजूद रहीं।
_____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments