मुरादाबाद, आजमगढ़, मेरठ और बरेली मंडल ने मुकाबले जीते

आगरा, 08 सितम्बर। क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला फुटबाल संघ आगरा के समन्वय से एकलव्य
स्पोर्टस स्टेडियम खेली जा रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को मुरादाबाद, आजमगढ़, मेरठ और बरेली मंडल की टीमों ने अपने मुकाबले जीत लिए।
पहला मैच झांसी मण्डल और मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबाद मण्डल 2-1 से विजयी रहा। दूसरा मैच आजमगढ और अयोध्या के मध्य खेला जिसमें आजमगढ 6-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच अलीगढ मण्डल और मेरठ के मध्य हुआ जिसमें मेरठ मण्डल 6-0 से विजयी रहा। मेरठ मण्डल की ओर से एलिना ने हैट्रिक बनाई।
चौथा मैच बरेली मण्डल और देवीपाटन के मध्य खेला गया जिसमें बरेली मण्डल 5-0 से विजयी रहा।
निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी, सपना झा, सानिया सलीम, रमेश जैसवाल, अजय यादव, असगर अली, अशोक कुमार सिंह, माधुरी, जयाना, महेशचन्द, मो. इफतिखार, हाजी मुन्नवर अली थे।
इस अवसर पर सुरेंद्र (बिल्लू) चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ, राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी, एस. एस. चौहान, कोशलेन्द्र प्रताप सिंह, योगेश कुमार वर्मा, राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments