रिश्वत लेते पकड़ा गया सोसायटी रजिस्ट्रार कार्यालय का बाबू, विजिलेंस कोर्ट में होगी पेशी
आगरा, 29 सितम्बर। विजिलेंस टीम ने आवास विकास कालोनी स्थित उप निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के बाबू अजय कुमार यादव को शुक्रवार मिठाई के डिब्बे में घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने विजिलेंस टीम द्वारा दिए गए रुपये बाबू को दिए। रुपये लेते ही टीम ने बाबू को पकड़ लिया।
यादव ने गोकुल की श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समिति के सदस्य भवानी शंकर से विवाद निपटाने के लिए एक लाख रुपये घूस मांगी थी। उप निबंधक कार्यालय में तीन वर्ष से समिति का विवाद लंबित चल रहा था। गोकुल निवासी भवानी शंकर ने 26 सितंबर को विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की।
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि उनकी श्रीकृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समिति के नाम से पंजीकृत सोसाइटी है। इसमें उनके पिता गोपाल प्रसाद पांडेय आजीवन सदस्य हैं। समिति के नए पदाधिकारी ने उन्हें और पिता समेत कई लोगों को तीन वर्ष पहले बिना नोटिस निकाल दिया था। इसे लेकर उन्होंने उप निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स में तीन वर्ष पहले अपना पक्ष रखते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
तीन वर्ष से वह चक्कर काट रहे थे। कार्यालय के बाबू अजय कुमार यादव ने उन्हें नोटिस देकर 25 सितंबर 2023 तक सारे प्रपत्र उपलब्ध कराने की कहा। भवानी शंकर ने बाबू से फाइल निस्तारित करने की कहा। उसने दो लाख रुपये घूस मांगी। एक लाख रुपये घर से मंगवाने के बाद मिठाई के डिब्बे में रखकर दे दिए। बाकी रकम 29 सितंबर तक देने की कहा। यह रकम उन्होंने किसी तरह व्यवस्था करके दी थी। इसी के बाद उन्होंने घूसखोर बाबू को पकड़वाने का निर्णय किया। एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि शिकायतकर्ता शुक्रवार शाम को मिठाई के डिब्बे में एक लाख रुपये घूस लेकर गया था। उसके साथ विजिलेंस टीम भी गई थी। वह कार्यालय के बाहर खड़ी रही। घूस लेते ही टीम ने रंगे हाथों आरोपित अजय कुमार यादव को दबोच लिया। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को विजिलेंस कोर्ट मेरठ में प्रस्तुत किया जाएगा।
___________________
Post a Comment
0 Comments