आगरा कैंट पर वन्दे भारत का इंजन फेल, यात्री कोच में कैद रहे

आगरा, 07 सितम्बर। आगरा कैंट होकर नई दिल्ली जा रही हाईटेक ट्रेन वंदे भारत के इंजन गुरुवार की सुबह यहां फेल हो गया। इससे सभी यात्री कोच में ही कैद हो गए और उनमें अफरातफरी मच गई। कैंट स्टेशन पर इंजीनियरों की मदद से इसे ठीक किया गया। इसके बाद आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 
वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को लेकर सुबह रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के लिए निकली। पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचने पर टेक्निकल फॉल्ट की वजह से इसका इंजन फेल हो गया और यात्री कोच में ही बंद हो गए। 
ट्रेन स्टाफ ने आगरा कैंट स्टेशन पर इसकी सूचना दी। तत्काल इंजीनियरों को भेजा गया। इंजन ठीक कराने के बाद इसे आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।  इंजन स्टार्ट हुआ तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। 
डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सेफ्टी के लिए वीसीडी डिवाइस लगाया जाता है। इसके एक्टिवेट होने से ट्रेन कुछ समय के लिए रुकी थी। बाकी जानकारी जांच के पता चल सकेगी। ट्रेन यहां 11.7 बजे आई थी और 11.14 पर रवाना हो गई।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments