स्टार्टअप इंडिया कॉन्क्लेव का आयोजन दस सितम्बर को
आगरा, 06 सितम्बर। उद्योगों में न्यू स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नेशनल चैम्बर द्वारा स्टार्टअप इंडिया कॉन्क्लेव का आयोजन दस सितम्बर को किया जा रहा है। इसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, एमएसएमई विकास कार्यालय के उप निदेशक बृजेश यादव, कार्स24 गुरुग्राम के सह संस्थापक रुचित अग्रवाल, आशीष कुमार-सह संस्थापक फंडामेंटम गुड़गांव से स्टार्टअप चालू करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं अपने अनुभवों को साझा करेंगे। युवा उद्यमियों की समस्याएं भी निस्तारित की जाएँगी।
यह जानकारी आज चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने दी। इस सम्मेलन में स्टेट बैंक, एमएसएमई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा पैनेलिस्ट भी भाग लेंगे।
पूर्व अध्यक्ष एवं जनसम्पर्क समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं मुख्य संयोजक मनीष अग्रवाल ने कहा कि आगरा स्टार्टअप लगाने के लिए बहुत ही उपयुक्त है। यहाँ जमीन सस्ती है, श्रम सस्ता है, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं किन्तु जागरूकता नहीं होने से स्टार्टअप नहीं खुल पा रहे हैं। आगरा एसटीपीआई खुल गया है वहां समस्त सुविधाएं हैं किन्तु जागरूकता के अभाव में स्टार्टअप नहीं खुल पा रहे हैं। चैम्बर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सीता राम अग्रवाल, प्रोग्राम समन्वयक सचिन सारस्वत, आईटी कोआर्डिनेशन कमेटी के समन्वयक मयंक मित्तल, एमएसएमई यूनिट्स विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल, गोपाल खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments