जनक महल की बड़ी अड़चन दूर, विरोधी दुकानदारों से समझौता

आगरा, 04 सितंबर। जनकपुरी महोत्सव के लिए जनक महल को लेकर आ रही बड़ी अड़चन आज दूर हो गई। संजय प्लेस में पुलिस चौकी के निकट स्थित पार्किंग क्षेत्र में यह जनक महल प्रस्तावित है। यहां महल बनाए जाने का विरोध कर रहे कुछेक दुकानदारों और जनकपुरी महोत्सव समिति के बीच आज गतिरोध खत्म हो गया। दोनों पक्ष बीच के फार्मूले पर तैयार हो गए।
राजा जनक पीएल शर्मा ने इस समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, बीएस बघेल, अशोक अरोड़ा, विनय मित्तल, महामंत्री अनिल वर्मा, हीरेन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी अनिल रावत आदि भी समझौता कराने में सक्रिय रहे। 
तय किया गया कि जनक महल का निर्माण शुरू करते समय पीछे की ओर लगभग बीस फीट की जगह छोड़ी जायेगी जो आयोजन के अंतिम दिनों में कवर की जाएगी, जिससे दुकानदारों की बिक्री कम से कम प्रभावित हो। जनक महल के निर्माण के दौरान मुख्य सड़क पर इन दुकानों के बारे में संकेतक लगाए जायेंगे और आवश्यकतानुसार इन दुकानों में आने वाली कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, पार्किंग सहायक भी तैनात किए जाएंगे। दुकानदार यदि चाहेंगे तो उन्हें जनकपुरी महोत्सव के दौरान अलग से अस्थाई दुकानें भी उपलब्ध करा दी जाएंगी।
इस समझौते पर दुकानदारों के प्रतिनिधि दीवान सिंह एडवोकेट और गुरु साहिब सिंह आदि ने पूरी तरह सहमति जताई। उन्होंने राजा जनक के जयकारे के साथ समिति को अपना समर्थन दिया। जनकपुरी महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष विनय मित्तल ने इन दुकानदारों को भी जनकपुरी समिति में पद देने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
तय किया गया कि जनकमहल स्थल पर विकास व निर्माण कार्य अविलंब शुरू करा दिया जाए। बैठक में उपस्थित जल व सीवर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कल से ही यहां कार्य शुरू करा दिए जायेंगे।
_______________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments