आरोप: शिक्षकों ने मासूम को इतना मारा कि कान सूज गया, चार दिन बुखार रहा!

आगरा, 07 सितंबर। थाना सदर क्षेत्र में स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल के शिक्षकों पर आरोप लगा है कि उनसे ट्यूशन नहीं पढ़ने पर कक्षा तीन के छात्र की पिटाई की गई। इससे उसे करीब चार दिन बुखार रहा और कान में दिक्कत हो गई है। सदर थाने में स्कूलप्रबंधक और दो शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह मुकदमा सैनिक नगर, उखर्रा रोड निवासी राजकुमार ने दर्ज कराया है। दर्ज शिकायत में कहा गया है कि उनका 10 वर्षीय बेटा सैनिक पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। बेटे को शिक्षिका पूजा ने कान पर थप्पड़ मारा, उसे डंडे से भी पीटा। इस बारे में स्कूल प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि बात को ज्यादा मत बढ़ाओ, नहीं तो बच्चे का भविष्य खराब कर दूंगा। छात्र को ट्यूशन हमारे शिक्षक से ही पढ़ाना होगा।
राजकुमार का कहना है डर की वजह से उन्होंने किसी और से शिकायत नहीं की। इस पर शिक्षक धर्मेंद्र ने बेटे की पिटाई की। इससे उसकी तकलीफ बढ़ गई। चार दिन तक बुखार भी रहा।
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका पूजा देवी, शिक्षक धर्मेंद्र व प्रबंधक के खिलाफ मारपीट और धमकी की धारा में केस दर्ज किया गया है। छात्र का मेडिकल कराया गया है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments