खबरें आगरा की...........
आगरा। परशुराम विप्र जागृति मंच की बैठक पार्वती घाट बल्केश्वर पर संपन्न हुई। अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने आवास एवम विकास परिषद के लेखाकार अधिकारी पद से सेवानिवृत्त आनंद शर्मा जिलाध्यक्ष पद से मनोनीत किया।
जिलाध्यक्ष पद से मनोनीत होने पर स्वागत करने वालों में विकास शर्मा, संजय शर्मा, कमलेंद्र शर्मा, हरेंद्र शर्मा, राजीव उपाध्याय, जितेंद्र शर्मा समेत कई लोग शामिल थे।
_______________________________
आगरा। विश्व नदी दिवस पर आयोजित सभा में रिवर कनेक्ट कैंपेन से जुड़े ग्रीन एक्टिविस्ट द्वारा यमुना नदी की सफाई, नालों की टेपिंग, डीसिल्टिंग, ड्रेजिंग, तथा बैराज निर्माण की एकसुर में मांग की गई।
केंद्र सरकार को भेजे ज्ञापन में एक राष्ट्रीय नदी नीति बनाने की मांग की गई। यमुना आरती स्थल पर आयोजित सभा में लोक स्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने डा देवाशीष भट्टाचार्य, जुगल किशोर, शिशिर भगत, डा हरेन्द्र गुप्ता, निधि पाठक, पद्मिनी अय्यर आदि का सम्मान किया।
सभा को बृज खण्डेलवाल, डा मुकुल पंड्या, प्रदीप खंडेलवाल, गोपाल सिंह, अनिल शर्मा, जगन प्रसाद तेहेरिया, चतुर्भुज तिवारी, राहुल राज, दीपक राजपूत, शहतोष गौतम, प्रमोद गौतम, राज कुमार माहेश्वरी ने संबोधित किया।
_______________________________
कराओके संगीत संध्या 28 को
आगरा। "सुरमई संगीत ग्रुप" के तत्वावधान में एक लाइव कराओके संगीत संध्या का आयोजन 28 सितंबर को होटल मनीराम पैलेस फतेहाबाद रोड पर सायं 6 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें शहर के चिकित्सक, शिक्षाविद एवं संगीतज्ञ अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत करेंगे।
ग्रुप की आयोजन सचिव निकिता सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर की जयंती पर आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप के समन्वयक मनोज वर्मा और पार्थ सिंह ने बताया कि सभी गायकों को कार्यक्रम से पूर्व अभ्यास भी कराया जाएगा।
_______________________________
आगरा। स्पोर्टिंग एंजेल्स स्कूल अर्जुन नगर में हिंदी दिवस से प्रारंभ हुई हिंदी सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्रों का सम्मान एवं काव्य समारोह संपन्न हुआ।
श्रुति लेख, पत्र लेखन, अनुच्छेद लेखन एवं कविता गायन आदि प्रतियोगिताओं का पूरे सप्ताह आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 154 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी डायरेक्टर न्यूज़ आकाशवाणी दुर्ग विजय सिंह दीप ने कहा कि इस विद्यालय ने यह विद्यालय अपनी ओर से नई पीढ़ी को हिंदी के पूरे संस्कार दे रहा है।अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर राजेंद्र मिलन ने कहा कि बेशक इस विद्यालय का नाम अंग्रेजी में है लेकिन यह देवनागरी को पूरी तरह से अपने प्रशिक्षण का माध्यम बनाकर छात्र-छात्राओं को हिंदी का व्यवहारिक एवं साहित्यिक ज्ञान दे रहा है। मुख्य निर्णायक सुशील सरित ने विद्यालय की तुलना उसे दीपक से की जो अपने आप को सूरज जैसा बताने वाले तमाम विद्यालयों की भीड़ में हिंदी की ज्योति को निरंतर प्रज्वलित किए हुए हैं। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण जी ने कहा की हिंदी हमारी मातृभाषा है और हमें हर अवसर पर उसका सम्मान रखना ही चाहिए।
______________________________
Post a Comment
0 Comments