अच्छे लगे जिलाधिकारी के तेवर, अन्य मार्गों का भी करें दौरा
- भगवान टॉकीज चौराहे के पास टैंकर से प्रदूषित पानी व फैला रहे थे गंदा मलबा, ड्राइवर और खलासी के विरुद्ध लिखवाई एफआईआर
आगरा, 23 सितंबर। जिलाधिकारी जी, आज आपके तेवर अच्छे लगे, शहर में आपने अपनी आंखों से देखा कि सरकारी मशीनरी से जुड़े कर्मचारी किस तरह सरकार की मंशा को पलीता लगाते हैं। यह भी उचित रहा कि आपने एसीएम को बुलाकर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। निश्चित तौर पर आपकी इस त्वरित कार्रवाई का अन्य कर्मचारियों में सकारात्मक संदेश जाएगा।
आप जिले के मुखिया हैं इसकी व्यस्तता स्वाभाविक है। आपसे केवल इतना अनुरोध है कि जब भी समय मिले, अपने नियमित रूट के अलावा भी शहर के अलग-अलग मार्गों का दौरा करते रहें। इससे वहां न केवल आपको कमियां दिखाई दे जायेंगी, बल्कि आप उन्हें दुरुस्त कराने की कार्रवाई भी आप कर सकेंगे।
जिलाधिकारी गोस्वामी ने स्पष्ट कहा कि इस तरह के गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
____________________________
Post a Comment
0 Comments