ताकि चंदे में बनी रहे पारदर्शिता, जनकपुरी समिति ने थ्री डी प्रिंट कराई सभी रसीदें

- ऑनलाइन या बिना रसीदों के चंदा न देने की अपील
- पंद्रह उप समितियां गठित कर प्रभारी भी बनाए गए 
आगरा, 06 सितम्बर। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति की बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में राजा जनक बने पी एल शर्मा ने विभिन्न कमेटियों के  प्रभारियों की घोषणा की। साथ ही धन संग्रह हेतु रसीदें कूपन कमेटी के समक्ष सार्वजनिक तरीके से समिति को सौंपी। पी एल शर्मा ने कहा कि जनकपुरी के समस्त कार्य पारदर्शिता के साथ करने की सभी की जिम्मेदारी है खास तौर से धन संग्रह में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है इसलिए सभी रसीदें थ्री डी प्रिंटिंग से गोल्डन कलर एम्ब्रोस के साथ लीफ प्रिंटिंग बाहर से करवाई गई है। उन्होंने संजय प्लेस के सभी व्यापारियों, निवासियों से अनुरोध किया कि चंदा या सहयोग राशि ऑनलाइन नहीं लिया जाएगा और न किसी को बिना अधिकृत रसीदों के दें। जो भी कार्यक्रम हेतु सहयोग राशि देंगे उनको मुख्य मंच पर सीता राम सहित स्वरूपों को श्रद्धा के पुष्प अर्पित करने तथा स्वरूपों के साथ फोटो की व्यवस्था का प्रयास किया जाएगा। 
बैठक में समन्वय, विकास एवं प्रशासनिक, लाइट, टैंट, सुरक्षा, पार्किंग, सांस्कृतिक, धन संग्रह, महिला समिति, स्टाल एवं झूला, प्रचार प्रसार, ऑडिट एवं लेखा, झांकी शोभायात्रा, पेयजल, आईटी सेल की समितियां बना दी गई।
समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने विभिन्न तैयारियों में तेजी लाने की अपील की। बैठक में अनिल वर्मा, हीरेन अग्रवाल, अशोक अरोरा, गजेंद्र शर्मा, केएन अग्निहोत्री, रंजीत सामा, अनिल रावत, आर एस सेंगर, आर एम सिंघल, अनिल अग्रवाल, राजू अग्रवाल, सत्यपाल अरोरा, विनय मित्तल, जितेंद्र गोयल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments