वैलेंटिनो के साथ अब वेस्ट-पोर्ट होगा आगरा का सबसे अनूठा शोरूम

- अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के बैग, ब्रीफकेस, सूटकेस जैसे कई उच्च कोटि के उत्पाद मिलेंगे एक ही छत के नीचे
- ब्रांडेड वस्तुएं पसंद करने वालों के लिए शनिवार से सौदागर लाइन सदर बाजार में नया लक्जरी शोरूम
आगरा। फुटवियर उद्योग में जाने-माने ब्रांड वैलेंटिनो को बनाने वाली कंपनी गुरु शूज टेक प्राइवेट लिमिटेड शहर में अपने उद्यम वेस्ट-पोर्ट का नया शोरूम लॉन्च करने जा रही है। सदर बाजार में खुलने जा रहे वेस्ट-पोर्ट के इस शोरूम में महिलाओं के बैग की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा लोगों के लिए देश-विदेश की यात्रा में सहायक बैगपैक, आफिस बैग, लैपटॉप बैग, स्कूल बैग, सूटकेस जैसे उच्च कोटि के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। यह शोरूम सौदागर लाइन सदर बाजार में शनिवार दो सितंबर को सुबह दस बजे हवन-पूजन के साथ जनता के लिए खोल दिया जायेगा।
गुरु शूज टेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक चंदर दौलतानी ने बताया कि उनकी कम्पनी वर्ष 1985 से जूते और एसेसरीज के व्यवसाय में हैं। कम्पनी की स्थापना उनके पिता स्वर्गीय मोतीलाल दौलतानी ने की थी। वर्तमान में कम्पनी के दो ब्रांड्स वैलेंटिनो और वेस्ट-पोर्ट हैं। कम्पनी कई देशों को निर्यात भी करती है। वेस्ट-पोर्ट के लिए कम्पनी का पहला फ्लैगशिप स्टोर खुल रहा है।
वेस्ट-पोर्ट ऐसे व्यक्तियों के लिए पसंदीदा शोरूम साबित होगा, जो स्टाइलिश, बहुमुखी यात्रा के साथ फैशन एसेसरीज के प्रति प्रेम रखते हैं और दूसरों को भी स्टाइलिश कदम उठाने के लिए प्रेरित करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के उत्पादों की भी बेहतरीन रेंज
दौलतानी ने बताया कि वेस्ट-पोर्ट में बेहतरीन गुणवत्ता वाले महिला बैग, बैगपैक, आफिस बैग, लैपटॉप बैग, स्कूल बैग और यात्रा का साथी बनने वाले बैग आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। शोरूम में ट्रेंडी, स्टाइलिश और फैशनेबल अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के उत्पादों की भी बेहतरीन रेंज उपलब्ध होगी। यहां एक ही छत के नीचे डीकेएनवाई, सीके, टॉमी हिलफिगर, वैलेंटिनो, बैगिट और कई अन्य ब्रांड मिलेंगे। ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड खरीदने का सुखद अनुभव होगा।
खास बात यह है कि वेस्ट-पोर्ट में ब्रांड्स के साथ जुड़ना पसंद करने वाले सभी आयु वर्ग के महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए उत्पाद उपलब्ध हैं। 
पूरे देश में विस्तार करने की योजना
चंदर दौलतानी ने बताया कि निकट भविष्य में इस रेंज को अन्य राज्यों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी योजना पूरे देश में विस्तार करने की है। इन उत्पादों से नई पीढ़ी और ब्रांडेड वस्तुएं पसंद करने वाले लोगों को जोड़ा जायेगा। उनकी कोशिश है कि इन उत्पादों से मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों को जोड़ा जा सके। अच्छे स्कूल-कॉलेजों और पेशेवरों तक, समसामयिक मामलों में जागरूक, रुझानों, फैशन ब्रांड्स की जानकारी रखने वाले परिवारों को भी इससे जोड़ने के प्रयास होंगे।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments