खबरें आगरा की -2......
आगरा, 05 सितम्बर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजनगरी में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों के पोस्टर लगाकर प्रतीकात्मक युवकों को गधे पर बैठाया गया और यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा एमजी रोड से होती हुई मानसिक स्वास्थ्य संस्थान पहुंची, जहां दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से एक वैन तमिलनाडु जाएगी और दोनों नेताओं को रस्सियों से बांधकर यहां लाया जाएगा।
_______________________________
आगरा, 05 सितंबर। सदर तहसील के समस्त अधिवक्ता दस्तावेज लेखक एवं स्टाफ वेन्डर आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। वे हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज एवं गाजियाबाद के अधिवक्ता की कैंपस में की गई निर्मम हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज दोपहर हड़तालियों ने प्रदेश डीजीपी महोदय एवं मुख्य सचिव के दहन भी किया। सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि छह सितंबर को भी समस्त अधिवक्ता न्याय एवं निबंधन कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।
आंदोलन में सुरेश चंद्र सारस्वत, लाल बहादुर राजपूत, कृष्णा दीक्षित, दिव्यांश पांडे, रामेंद्र सिंह, संदीप शाक्य, कृष्ण पाल कुशवाहा, हेमेंद्र सिसोदिया, मानसिंह धाकड़, सत्य प्रकाश शर्मा, सुधीर पाराशर, मुकेश कुमार गोला, नरेंद्र कुमार राजपूत, अमित चौधरी, ललित कुमार, बृजेश शर्मा समेत अनेक अधिवक्तागण व दस्तावेज लेखकों व स्टाम्प वेंडरों ने भाग लिया।
_______________________________
आगरा। पांचवें स्थापना दिवस पर श्री श्याम महोत्सव कि तैयारियां जोरो से चल रही है। वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन को खाटू श्याम के कला भवन के रूप में सजाया जाएगा। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर मंगलवार को श्री श्याम महोत्सव के आमंत्रण पत्र विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के अनुसार, 12 सितंबर को मनकामेश्वर मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकलेगी। 13 सितंबर को मंदिर में श्याम नाम की मेंहदी, 14 सितंबर को मंदिर में नंदोत्सव, 15 सितंबर को अग्रवन में श्याम संकीर्तन, 17 सितंबर को मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर होंगे।
ये जानकारी श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट से जुड़े विष्णु शर्मा ने दी।
_______________________________
आगरा। लायंस क्लब आस्था द्वारा अपनी संस्कृति और संस्कारों का अनुगमन करते हुए 5 सितंबर को होटल क्रिमसन में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 12 प्रबुद्ध शिक्षिकाओं रीता यादव, मधु गुप्ता, रोली, रजनी खरे, अनीता राना, वीणा सिन्हा, दीपा, रमा गुप्ता, मीरा शर्मा, व्यंजना का फूलमाला से स्वागत करते हुए उपहार दे कर सम्मानित किया गया।
गुरु की महत्ता पर शिक्षिका रीता यादव की सुंदर व्याख्या सभी सदस्यों को अभिभूत कर गई। इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन बंसल, सचिव अंशु भार्गव, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहीं।
_______________________________
आगरा। होटल क्लार्क शिराज में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स एवं कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के तत्वावधान में कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों की कन्याओं हेतु किर्लोस्कर ग्रुप द्वारा 10 कन्याओं को तथा नेशनल चैम्बर द्वारा 2 कन्याओं - कनिश्का एवं मुस्कान को अध्ययन हेतु फीस, ड्रेस साइकिल आदि के लिए नकद धनराशि प्रदान की गयी।
शिक्षक दिवस के अवसर पर बैकुंठी देवी पी जी कॉलेज की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेश गोयल, अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, अशोक गोयल, अजय शर्मा, संजय ग्रोवर एवं राजेश भाटिया उपस्थित थे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments