खबरें आगरा की -2.........
आगरा, 30 सितंबर। दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे के जरिए आगरा घूमने आ रहे एक परिवार की कार एक्सप्रेस वे पर अचानक आग लग गई। मथुरा जिले के बल्देव के पास गाड़ी गर्म होने के बाद अचानक उसमें से लपटें निकलने लगीं। कार में सवार पति-पत्नी और दो बच्चों ने तुरंत निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
दिल्ली के द्वारका 6 में रहने वाले सुब्रत कुमार शनिवार दोपहर को अपनी पत्नी प्रणिता और बच्चे आर्नबल और केरी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आगरा घूमने के लिए आ रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर आते समय बलदेव क्षेत्र के माइल स्टोन 125 के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे चलती कार में अचानक धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि सुब्रत कुछ समझ पाते धुआं आग में बदल गया। इस पर उन्होंने कार को साइड में रोका और जान बचाने के लिए बीबी-बच्चों के साथ खिड़की खोलकर नीचे कूद गए। सूचना पर मांट टोल चौकी इंचार्ज धीरज कुमार और एक्सप्रेस वे कर्मी पहुंच गए। कार में आग इंजन गर्म होने के कारण लगी थी।
_____________________________
आगरा, 30 सितम्बर। फतेहपुर सीकरी में शनिवार को पुलिस ने आगरा गेट से दो अवैध गाइड लपकों को गिरफ्तार किया। इनके नाम नकीम पुत्र मुकीम और अबरार निवासी बद्दीमहल हैं। ये दरगाह में फूलों की चादर चढ़ाने के नाम पर पर्यटकों को फंसाते हैं।
ये लपके पर्यटकों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। वे पर्यटकों को कम गाइड की फीस का लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं और फिर उनसे दरगाह परिसर स्थित फूल चादर की दुकानों से कई-कई हजार रुपये की चादर चढ़वा देते हैं। पुलिस ने इनके पास से कई चादरें भी बरामद की हैं। दोनों लपकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।
___________________________________
आगरा, 30 सितम्बर। खेल निदेशालय लखनऊ एवं उ.प्र. फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल का विशेष प्रशिक्षण शिविर 15 से 29 सितम्बर तक यहां एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में संचालित किया गया। शिविर में भाग लेने वाली खिलाड़ी 02 से 15 अक्टूबर तक जयपुर और जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।
आज ही राजस्थान हुई टीम की प्रशिक्षक पूजा भट्ट हैं। इसके अलावा यशोदा- टीम मैनेजर, शिप्रा फिजियो, एस.एस. बेग चीफ मैनेजर, प्रीति सहायक प्रशिक्षक हैं।
________________________________
आगरा, 30 सितंबर। नेशनल चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को एसजीएसटी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मारुति सरन चौबे को ज्ञापन देकर व्यापारियों की कई समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल की मांग चौबे ने आश्वासन दिया कि वर्ष 2017-18 में पोर्टल टैक्स में अन्तर वाले छोटे स्तर के नोटिस निरस्त किए जायेंगे, साथ ही 30 सितम्बर के बाद जारी डीआरसी-01 के नोटिस स्वतः ही निरस्त माने जायेंगे।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि छोटे व्यापारियों को 2017-18 में पोर्टल टैक्स में अन्तर के नोटिस जारी किये गये हैं, उनसे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी चेयरमैन अमर मित्तल ने कारण बताओ नोटिसों पर सवाल उठाए और उन्हें गैर न्याय संगत बताया।
एडिशनल कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि अक्टूबर माह में चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में मनोज बंसल, सीताराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अशोक गोयल, नरेन्द्र सिंह, सुनील सिंघल, अंशुल अग्रवाल सम्मिलित थे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments