खबरें आगरा की.2.......
आगरा, 28 सितंबर। विश्व विख्यात गायिका लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर संगीत संध्या आयोजित कर उन्हे याद किया गया। "सुरमई संगीत संस्था" द्वारा होटल मनीराम पैलेस में आयोजित इस संगीत संध्या का उद्घाटन गायन एवं नृत्य निर्देशिका मुख्य अतिथि विदुषी सिंह ने किया।
मां सरस्वती की वंदना निकिता सिंह ने प्रस्तुत की। शहर के चिकित्सकों, शिक्षाविदों ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के गीत गाकर समां बांध दिया। डॉ संजीव बोहरा, डॉ आशीष, डॉ चंद्रा, रुचि, जगविंदर, रवि अग्रवाल, सुनील गोयल, प्रवीण अग्रवाल, पवन शर्मा, दीपक कुमार के साथ कार्यक्रम की संयोजक निकिता सिंह, मनोज वर्मा और पार्थ सिंह ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजन सचिव मनोज वर्मा व पार्थ सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश नागर ने किया।
_____________________________
आगरा। विश्व साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में चंबल की धरती मुरैना पर तीन दिवसीय विश्व साहित्य शिखर सम्मेलन- 2023 आयोजित किया गया।
कनाडा, यूके, न्यूजीलैंड और भारत सहित चार देशों तथा आगरा (उत्तर प्रदेश) सहित भारत के बीस से अधिक प्रदेशों के जाने-माने साहित्यकार सहभागी रहे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments