खबरें आगरा की-2.......

मकान की खुदाई में निकला नरमुंड का बॉक्स 
आगरा, 11 सितम्बर। थाना अछनेरा में एक पुराने मकान की खुदाई में बॉक्स में कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। बॉक्स में नर मुंड और हड्डियां मिली है। इसके अलावा एक किताब भी मिली। बताया गया है कि ये कोठी एक डॉक्टर की थी। डॉक्टर कोठी बेचकर मथुरा शिफ्ट हो गए थे।
अछनेरा कस्बे में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश मित्तल की कोठी है। बताया गया है कि डॉ. नरेश मथुरा में प्रैक्टिस करते थे। दो साल पहले वो मथुरा शिफ्ट हो गए थ। कुछ समय पहले उनका निधन हो गया। कोठी को अछनेरा के पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल ने खरीद लिया था। अब वो कोठी को तुड़वाकर दोबारा निर्माण करवा रहे थे। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे मजदूर कोठी में काम कर रहे थे। तभी एक अलमारी में एक बॉक्स निकला। इस बॉक्स में नर कंकाल और हड्डियां निकलीं। इससे मजदूर सहम गए। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने छानबीन की तो बॉक्स के साथ एमबीबीएस की एक किताब भी मिली। बॉक्स को खोलकर देखा तो हड्डियों पर उनके नाम लिखे थे। पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुला लिया। सभी हड्डियों को फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी रोहित आर्य का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये डमी बोन प्रतीत हो रही हैं। इन हड्डियों पर पेन के निशान भी दिख रहे हैं। सभी हड्डियों को फारेंसिक लैब भेज दिया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
_________________________________
16 को अंगदान शपथ महाशिविर की तैयारी बैठक की केन्द्रीय मंत्री बघेल ने
आगरा, 11 सितंबर। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अंगदान शपथ महाशिविर संबंध में तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई। यह शिविर जीआईसी मैदान पर 16 सितंबर को लगाया जाएगा।
बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अंगदान महाशिविर का की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति मरणोपरांत आठ लोगों को जीवन दे सकता है। अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उन्होंने आह्वान किया कि हम 16 सितम्बर को प्रातः दस बजे से लेकर दो बजे के मध्य जीआईसी मैदान पर आएं और इस मुहिम का हिस्सा बनें। 
बैठक में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, सीडीओ ए. मनिकंडन, डायरेक्टर जनरल स्वास्थ्य अनूप कुमार, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।
_________________________________
डीसीपी कार्यालय के बाहर महिला ने स्वयं पर उड़ेल लिया पेट्रोल 
आगरा, 11 सितम्बर। डीसीपी सिटी ऑफिस के बाहर सोमवार को एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस इंस्पेक्टर की तत्परता से महिला की जान बच गई। महिला अपने हाथ में माचिस लिए थी, जैसे ही महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेला पुलिस कर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। महिला पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध थी। वह कई दिनों से पुलिस अधिकारियों के आफिस के चक्कर काट रही थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी।
दोपहर करीब तीन बजे सदर थाना क्षेत्र के सोहल्ला की रहने वाली तुलसा पत्नी सूरज राजपूत जिला मुख्यालय कार्यालय स्थित डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) सिटी के कार्यालय आई थी। तुलसा अपने साथ एक बैग में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर आई थी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के जाने के बाद महिला ने अपने बैग से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। इसके बाद वह माचिस निकालने लगी। ये नजारा देख थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला के हाथ से माचिस छीन ली। महिला को पुलिसकर्मी डीसीपी सिटी कार्यालय के भीतर ले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सदर नीरज शर्मा ने बताया कि तुलसा का पारिवारिक मामला चल रहा है। करीब दो माह पूर्व तुलसा की सास मीरा देवी की मौत हो गई थी। इस मामले में तुलसा की ननद पूजा और आरती ने अपने भाई सूरज (तुसला का पति) पर हत्या का आरोप लगाया था। प्रॉपर्टी के चलते इस परिवार में आपसी विवाद चल रहा है। महिला झूठा मामला दर्ज करवाने का प्रयास कर रही है। इससे पूर्व भी पेट्रोल लेकर एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस के ऑफिस पहुंच गई थी।
_________________________________
सदर तहसील में रही हड़ताल
आगरा। हापुड़ में अधिवक्तागणों के ऊपर पुलिस द्वारा किये गये बरबरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में तहसील सदर के अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक सोमवार को भी हड़ताल पर रहे।
अधिवक्ताओं की बैठक में कहा गया कि प्रदेश सरकार को अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बनाकर लागू करना चाहिए। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही करनी चाहिए। तय किया गया कि सभी 12 सितंबर को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments