फेमिना मिस इंडिया 2023 नंदिनी ने आगरा में खाई भगत हलवाई की चाट

आगरा, 30 सितंबर। फेमिना मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता शनिवार को शहर में भगत हलवाई की नेहरू नगर ब्रांच पर पहुंचीं। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। 
मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता ने भगत हलवाई के यहां फेमस चाट के साथ ही अन्य व्यंजनों का स्वाद लिया। मेकअप आर्टिस्ट उन्नति भगत ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहती थी कि भगत हलवाई के यहां जाऊं और नाश्ता करूं। यहाँ की चाट और मिठाई देशभर में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि जैसा स्वागत मेरा आगरा में हुआ, वैसा कहीं नहीं हुआ। यह कभी न भूलने वाला क्षण है। 
मॉडलिंग के बारे के उन्होंने कहा कि जो युवा मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहते है, वह काफी ईमानदारी से काम करें, सतर्कता बरतना भी काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी दिखाई देंगी। 19 वर्षीया नंदिनी गुप्ता कोटा (राजस्थान) की रहने वाली हैं। छोटी सी उम्र में नंदिनी गुप्ता ने बहुत नाम कमाया है। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया। अब वे वर्ष 2024 में मिस वर्ल्ड के कार्यक्रम में भारत की तरफ से जा रही हैं।
भगत हलवाई पर उनका स्वागत राजकुमार भगत, यश भगत, स्पर्श, सलोनी, उन्नति, अक्षिता नंदिनी आदि ने किया।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments