एक अक्टूबर से यादगार बन जायेगा 2000 का नोट
- सराफा बाजार में दो हजार के नोटों का चलन फिर बढ़ा
- कारोबारियों ने उठाना शुरू कर दिया अवसर का लाभ
आगरा, 24 सितंबर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर नजदीक आ रही है। कोई नए दिशा-निर्देश न आए तो एक अक्टूबर से दो हजार के नोट चलन से बाहर हो जायेंगे।
आरबीआई ने विगत मई महीने में दो हजार के नोटों को बंद किए जाने की घोषणा करते हुए इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2023 तय की थी। यह भी स्पष्ट किया गया था कि इस अवधि तक ये नोट बैंक में बदले जा सकेंगे और बाजार में स्वीकार रहेंगे। शुरुआत में बैंकों में लंबी कतारें लगीं। स्थिति ये थी कि एक-एक दिन में एसबीआई के करेंसी चेस्ट में 150 से अधिक गड्डी पहुंच रही थीं। पिछले एक महीने से ये आंकड़ा दो से तीन गड्डी प्रतिदिन आ गया।
अब इस अवधि के बीतने में छह दिन ही शेष रह गए हैं। पर्याप्त समय दिए जाने से अधिकांश लोगों ने दो हजार के नोटों को बाजार या बैंक से बदलवा लिया, तथापि कुछ लोग अभी तक इनका लेन-देन कर रहे हैं।
सर्राफा कारोबारियों ने इस अवसर का लाभ उठाना शुरू कर दिया है। ये व्यापारी सोने की खरीद पर बाजार मूल्य से ढाई हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की खरीद पर 1500 रुपये प्रति किलोग्राम अधिक भुगतान ले रहे हैं। ज्वैलर्स के यहां दो हजार का नोट लेकर पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होने लगी है।
इससे पूर्व मई महीने में दो हजार के नोटों के बंद होने की घोषणा के तुरंत बाद बाजारों में भी मई-जून में खूब खरीद हुई थी। अब एक बार फिर घरों में संभाल कर रखे ये नोट बाहर आ रहे हैं। महिलाएं अपनी बचत को आभूषणों में बदलना चाहती हैं। इसलिए वे सर्राफा बाजार का रुख कर रही हैं।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments