एटीएम से निकलने लगे 200 की जगह 500 के नोट तो कर लिया लाखों का ट्रांजेक्शन

आगरा, 12 सितंबर। शहर के एक एटीएम में 200 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। यह देख अनेक लोग एटीएम से पैसे निकालने लगे। शाम चार बजे से रात एक बजे तक एटीएम मशीन से लाखों रुपये निकाल लिए गए। एटीएम मशीन का रख-रखाव करने वाली कंपनी को जब इस बारे में पता चला तो रात को उन्होंने एटीएम को बंद किया।
इसके बाद मंगलवार को एटीएम सही कर दिया गया। सीएमएस के अधिकारी अंशुल मलिक ने बताया कि जिन लोगों ने इस दौरान एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन किया है। उन सभी की जानकारी के लिए बैंक को बोल दिया गया है। ऐसे में सभी लोगों को पैसा वापस करना पड़ेगा। अगर वह पैसा वापस नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस एक में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से सोमवार शाम कुछ लोग पैसे निकालने आए। जब उन्होंने एटीएम में 200 रुपये की रकम निकालनी चाहिए तो उसमें से 500 का नोट निकलने लगा। इस दौरान कई लोगों ने 200 की जगह 400 या 800 रुपये निकलते देखे।
जल्द ही यह बात आसपास के लोगों में फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों ने एक्सिस बैंक के एटीएम से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। देर रात को एटीएम मशीन में आई इस गड़बड़ी के बारे में जानकारी होने पर एटीएम का रख रखाव करने वाली कंपनी कैश मैनेजमेंट सर्विस (सीएमएस) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एटीएम मशीन को तत्काल बंद कर दिया। यह एटीएम ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन में सर्विस रोड पर ओएम मेडिकल के सामने स्थित है। 
इसके बारे में एक्सिस बैंक की ब्रांच को बता दिया गया। बैंक से डाटा मिलने के बाद जिन लोगों ने पैसे निकाले हैं, उनसे रिकवरी की जाएगी। वह लोग स्वयं भी बैंक में जाकर पैसे जमा कर सकते हैं। अगर वह लोग ऐसा नहीं करते हैं तो पुलिस में शिकायत देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
____________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments