खबरें आगरा की-2.........

शराबियों का डेयरी संचालक पर हमला
आगरा, 03 सितम्बर। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत दयालबाग स्थित तुलसी बाग निवासी डेयरी संचालक कप्तान सिंह चाहर पर शनिवार रात को पड़ोसी युवक ने साथियों के साथ हमला बोला। युवकों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा की। पत्नी और बच्चे बचाने आए तो उन्हें भी पीटा। लोगों के जुटने पर आरोपी भाग गए। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, कप्तान सिंह की हींग की मंडी में डेयरी है। वह बेलनगंज मशीनरी व्यापार समिति के अध्यक्ष साहूकार सिंह के बड़े भाई हैं। वह रात 11 बजे दुकान बंद करके घर आए थे। तभी घर के बाहर कुछ युवक शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। उन्होंने युवकों से मना किया। इस पर युवकों ने हमला बोल दिया।
थानाध्यक्ष न्यू आगरा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। 
_______________________
अधिवक्ता छह तक हड़ताल पर, पुतले भी फूंकेंगे
आगरा, 03 सितंबर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदेश भर के अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत प्रदेश भर में अधिवक्ता चार से छह सितंबर तक कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरी दत्त शर्मा व सचिव सुनील कुमार वशिष्ठ का कहना है कि बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता बार काउंसिल के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर कलम बंद हड़ताल करेंगे। चार सितंबर को सुबह 11:30 बजे हापुड़ के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक का अविलम स्थानांतरण करने, अधिवक्ता व महिला अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज की गई झूठी एफआईआर को निरस्त करने, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने तथा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी या उप जिलाधिकारी को दिया जाएगा।
पांच सितंबर को सभी अधिवक्ता मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक का पुतला दीवानी परिसर के अंदर फूंकेंगे। छह सितंबर को कलम बंद हड़ताल जारी रखते हुए बार काउंसिल द्वारा बुलाई गई वर्चुअल आपात बैठक में दोपहर तीन बजे भाग लेंगे। इस आशय का प्रस्ताव जिला जज को सोमवार को सौंपा जाएगा।
सचिव सुनील कुमार वशिष्ठ ने संस्था के अधिवक्ताओं को आगाह किया है कि जो अधिवक्ता बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव की अवहेलना कर न्यायालय में कार्य करता हुआ पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कमेटी बनाकर बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में शिकायत भेजी जाएगी।
_____________________________
नामनेर में त्रिदिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव सात से
आगरा, 03 सितंबर। नामनेर में प्राचीन जन्माष्टमी महोत्सव 7, 8, 9 सितंबर को मनाया जाएगा। मेले के दौरान भव्य विद्युत सजावट से बाजार को सजाया जाएगा। मंच बना कर दो दिन तक धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे दिन प्रातः कन्हैय्या जी की छठी पूजी जाएगी। यज्ञ का आयोजन पंकज पंडित "बिट्टू" द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा एवं सिद्धिदात्री मंदिर पर विशाल भंडारे (प्रसाद वितरण) कर मेला सम्पन्न होगा।
समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि लगातार 46 वर्ष से हो रहे इस आयोजन में समस्त शहर एवं आस पास के हज़ारों श्रद्धालु आते हैं। मेले को लेकर रविवार को हुई बैठक में ब्रजेश पंडित, पंकज पंडित, महेश कुशवाह "मोंटी", दीप बघेल, अनूप वर्मा, रघु पंडित, अनुराग गर्ग "पालू", विमल प्रजापति, सत्यप्रकाश अग्रवाल, गुलशन, बलबीर, रंजीत आदि उपस्थित रहे।
_____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments