परिवार आगरा से बाहर था, गार्ड खाना खाने गया और हो गई 17 लाख की चोरी
आगरा, 29 सितंबर। थाना न्यू आगरा अंतर्गत सरला बाग में बंद पड़े मकान से सत्रह लाख रुपये की चोरी हो गई। पूरा परिवार सुबह नोएडा गया था। रात में पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार ने बताया कि मकान का दरवाजा खुला हुआ है। जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
मकान नम्बर 82, सरला बाग में मोहन सिंह वर्मा एडवोकेट परिवार सहित रहते हैं। गुरुवार की सुबह वे परिवार के साथ तीन दिन के लिए नोएडा गए थे। बराबर में उनके भाई रहते हैं। घर में गार्ड भी था। रात करीब आठ बजे गार्ड खाना खाने गया था। एक घंटे बाद लौटकर गार्ड आया तो उसने देखा कि एक दरवाजा खुला हुआ था। उसने फोन कर बताया। इस पर मोहन सिंह ने अपने भाई के बेटे को फोन किया। उसने जाकर दरवाजा बंद कर दिया। मगर, रात को उन्होंने फिर से भतीजे को भेज कर दरवाजे चेक करवाने को कहा। भतीजे ने जब कमरे चेक किए तो अंदर के कमरे में दो अलमारी के ताले टूट हुए थे।
मोहन सिंह वर्मा ने बताया कि चोर सोने-चांदी के जेवरात और करीब दो लाख रुपए कैश ले गए हैं। चोरी हुए माल की कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई है। रात में एसीपी अरीब अहमद मौका मुआयना करने पहुंच गए थे। मकान मालिक कुछ लोगों पर चोरी का शक जताया है। उनका कहना था कि उनके नजदीकी लोगों को पता था कि वे तीन दिन के लिए बाहर जा रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments