दुकानदार की शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने पकड़ा नकली नोट छापने वाला गिरोह
आगरा, 03 अगस्त। थाना शाहगंज पुलिस ने जाली नोट छाप कर उन्हें बाजार में चलाने वाले गिरोह भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों से नकली नोट, कलर प्रिंटर, कंप्यूटर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। बताया गया है कि एक दुकानदार की शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तीनों को धरदबोचा।
शाहगंज पुलिस द्वारा पकड़े गए काछीपुरा निवासी दीपेश, दीपक और हेमंत के पास से 18,700 के नकली नोट, कलर प्रिंटर, कंप्यूटर सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी असली नोटों के बीच नकली नोट लगाकर बाजार में चला देते थे। इस खेल में वे केवल 200 और 500 रुपये के नोटों का ही प्रयोग करते थे, क्योंकि नोटों की गड्डी के बीच में कोई भी इतना गौर नहीं करता है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को ये भी बताया कि वे लोग किस तरह जाली नोट छाप रहे थे और फिर कैसे बाजार में चलाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि हेमंत असली नोट का स्कैन करके कलर प्रिंटर से प्रिंट निकालता था। इसके बाद दीपेश और दीपक बाजार में फुटकर में सामान खरीदने में नोट चला देते थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपने दैनिक खर्च पूरे करने के लिए ये तरीका अपनाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
_________________________
Post a Comment
0 Comments