आगरा से कटरा, उज्जैन और हरिद्वार के लिए नई ट्रेनें चलाई जाएं

- मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए गए कई सुझाव
आगरा, 24 अगस्त। मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की गुरुवार को हुई बैठक में
आगरा से जम्मू/कटरा के लिए नई ट्रेन चलाने, आगरा फोर्ट स्टेशन पर पार्सल बुकिंग को शिफ्ट किये जाने, जनरल टिकट एव आरक्षण टिकट तथा इंक्वारी काउंटर खुलने की व्यवस्था प्रत्येक स्टेशन पर सुबह रात 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक किए जाने और आगरा से कोटा एवं आगरा से उज्जैन/इंदौर तथा आगरा से देहरादून हरिद्वार के लिए जनशताब्दी या इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाने जैसे कई सुझाव दिए गए।
यह बैठक डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में गोवर्धन सभागार, आगरा कैंट पर संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि आगरा फोर्ट स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर पंखे पर्याप्त नहीं हैं। फर्श भी जगह-जगह से टूट गए हैं। बैठने के लिए कुर्सियां भी पर्याप्त नहीं है। सामान्य यात्रियों के लिए वेटिंग रूम नहीं है। बैठक में गाड़ी संख्या-04174/04173 जयपुर मथुरा पैसेंजर  एवं गाड़ी संख्या 20489 20490 बाड़मेर मथुरा का विस्तार आगरा तक किए जाने का सुझाव भी दिया गया। मथुरा जंक्शन पर भी और अधिक यात्री सुविधाएं दिए जाने की भी मांग रखी गई। 
बैठक में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य रिंकू अग्रवाल, राजकुमार शर्मा ने भी सुझाव रखे। बैठक में मुख्य रूप से सीनियर डीसीएम अमन वर्मा, प्रशस्ति श्रीवास्तव डीसीएम, वीरेंद्र कुमार एससीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments