खबरें आगरा की............
आगरा। जिला वाणिज्य बंधु की एक बैठक व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के साथ एडीएम फाइनेंस हर्षवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापारी संगठन सम्मिलित हुए।
बैठक में आगरा मंडल व्यापार संगठन के पदाधिकारी ने भाग लेकर कई सुझाव रखें जिसमें आगरा मंडल व्यापार संगठन के महामंत्री त्रिलोकचंद शर्मा ने बेलनगंज स्टैचू पुल पर लाइटिंग व्यवस्था के लिए कहा तथा बैकुंठ देवी कन्या महाविद्यालय के समीप चीलघर पर खुले नाले पर बाउंड्री बनाने की बात कहीं जिस पर नगर निगम विभाग द्वारा कार्य करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। संगठन के उपाध्यक्ष सलीम जब्बार एवं राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आगमन पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था की जाए जिसके लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा आदेशित कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही संगठन के कार्यालय रिंकू अग्रवाल ने टैंक रोड से पंजाब भवन होटल ग्रैंड आगरा कैंट तक की सड़क के निर्माण के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किया इसके साथ ही शहर के जर्जर पुराने भवनों की मरम्मत कराई जाने की मांग रखी तथा कहा कि जो भवन स्वामी निर्माण करने में असमर्थ है उसे सरकार द्वारा मुआवजा देकर निर्माण कराया जाए जिससे आगामी माह में आगरा शहर की प्रसिद्ध राम बारात के मार्ग में कोई अप्रिय घटना न हो। राजेश गोयल द्वारा कहा गया छोटे-छोटे व्यापारी जो अपने जीवन यापन करने के लिए दो पहिया वाहनों पर घरेलू सामान लाते-ले जाते हैं उनको ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान न किया जाए।
________________________________
आगरा, 23 अगस्त। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरिसिंह की सूचनानुसार दिव्यांश सिसौदिया का चयन अंडर-16 भारतीय बास्केटबाल टीम में किया गया है। इंदौर में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण शिविर के बाद 21 अगस्त को भारतीय टीम का चयन किया गया। यह टीम कोलम्बो (श्रीलंका) में अंडर-16 चैंपियनशिप में भाग लेगी। इनके चयन पर आगरा बास्केटबॉल संघ के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
___________________
आगरा। सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा की कक्षा आठ की छात्रा सारिका सिंह का चयन उत्तर प्रदेश की खो-खो टीम में हुआ है। यह चयन प्रक्रिया विगत बीस अगस्त को सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल गाजियाबाद में खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई।
सारिका 24 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से उतर प्रदेश की खो-खो की टीम के साथ इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय खेलो इंडिया महिला खो-खो लीग मे भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगी।
सारिका के चयन पर स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रिंसी, सिस्टर जेमा, सिस्टर लिओनी, कोच पवन सिंह, प्रतिमा सिंह ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
_______________________________
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर- सोशल फॉरेस्ट्री आदर्श कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रभागीय वन अधिकारी ने छात्रों को आम तथा अमरूद के लगभग 600 ग्राफ्टेड पौधों का वितरण किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने आज के परिवेश में वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं को बचाने के लिए पेड़ों को बचाना हम सभी का दायित्व है।
____________________________
आगरा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की पहल पर नगर निगम द्वारा एक वृहद शिविर अग्रसेन सेवा सदन, लोहामण्डी में 26 अगस्त को सुबह 10 बजे से लगाया जायेगा।
शिविर में विशेष रूप से केन्द्र सरकार / राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में ऐसे लोग जिनकी पूर्ण पात्रता होते हुये भी किन्हीं कारणों से उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ऐसे व्यक्तियों को एक ही जगह उनके सभी कागजात पूरा कराकर उनको उन योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
इसी विषय को लेकर आज अग्रसेन सेवा समिति, लोहा मण्डी पर एक बैठक हुई जिसमें सभी पार्षदगण, विधायकगण, जिला पंचायत सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। निराश्रित महिला पेंशन विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशनकार्ड, सामूहिक बीमा योजना, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, सुमंगला योजना, श्रमिक योजनाओं जैसी 200 योजनाओं का लाभ वहां मिलेगा। इस बैठक में भानु महाजन, एमएलसी विजय शिवहरे, डा. आकाश अग्रवाल, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, यादवेन्द्र शर्मा, दिगम्बर सिंह धाकरे आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments