17 को आधे दिन प्रतिष्ठान बंद रखेंगे एमजी रोड के व्यापारी, रैली भी निकालेंगे

- भूमिगत मेट्रो मांग को लेकर पहले गांधीगिरी, फिर जनांदोलन 
आगरा। एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रेक की मांग कर रहे व्यापारियों ने गुरुवार 17 अगस्त को आधा दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है। एमजी रोड पर वाहन रैली, कैंडल मार्च जैसे विरोध कर इस मांग को जन आंदोलन में परिवर्तित किया जायेगा।
आगरा डवलपमेंट फाउंडेशन और महात्मा गाँधी मार्ग बचाओ समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। एलिवेटेड मेट्रो के पिलरों के लिए लगे निशान से इन संस्थाओं से जुड़े लोगों में रोष दिखाई दिया।
बैठक में समाजसेवी पूरन डावर ने कहा कि एक हफ्ते समिति का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में मेट्रो कॉर्पोरेशन अथॉर्टी के अधिकारियों से मिल कर बात करेगा। साथ ही आगरा स्थित मेट्रो कार्यालय पर जा कर एक दल उनके अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी दिखायेगा। ट्विटर पर हैसटैग आगरा अंडरग्राउंड मेट्रो को ट्रेंड कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाएंगे। व्हाट्सएप से 50 हजार लोगों को जोड़ने को कम्युनिटी बनायी गयी, जिसमें पहले दिन में करीब पांच हज़ार लोगों को जोड़ा गया।
बैठक में योगेश जिंदल, समीर वैभव, शिशिर भगत, सरजू बंसल, संजय गोयल, मुकेश जैन, आशीष अग्रवाल, स्पर्श बंसल, राकेश खण्डेलवाल, राजीव जिंदल, मनोज अग्रवाल, आयुष कांत चतुर्वेदी, रूपम चतुर्वेदी, आनंद प्रकाश, राजेश हेमदेव, मनीष बंसल, विजय भार्गव,  विपुल बंसल, आकाश बंसल, हरीश आदि मौजूद रहे।
________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments