खबरें खेल जगत की......
आगरा, 03 अगस्त। डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने खेलकूदों को महाविद्यालयों और खेल संघों के माध्यम से निखारने की शुरुआत करने को कहा है।
कुलपति आज गुरुवार को विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में खेलकूद परिषद की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों से आये सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष जिन खिलाड़ियों को मैडल प्राप्त हुआ है उनको उपयुक्त पारितोषिक आदि प्रदान किये जाएँ। खेलकूद के विभिन्न मदों में बदलाव हेतु सदस्यों के सुझावों को अमल में लाया जाये। बैठक में प्रो यूसी शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो मो अरशद, प्रो रणवीर सिंह, डॉ जसवंत सिंह, डॉ दलवीर, डॉ. बबीता, डॉ. सुनील बाबू चौधरी, प्रो. अनुपम सक्सेना, डॉ ख्वाजा निशात हुसैन शामिल रहे। संचालन डॉ जयदीप शर्मा ने किया। खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चन्द्र सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।
_____________________________
माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय
नेहरू हॉकी सात अगस्त को
आगरा। संयोजक प्रधानाचार्य डॉ कुलदीप जैन डीवीएसएस खालसा इंटर कॉलेज की सूचनानुसार जिले के विद्यालयों के मध्य नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता सात अगस्त को प्रातः नौ बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर होगी। यह प्रतियोगिता बालको के 15 वर्ष या 17 वर्ष आयु वर्ग की होगी।
जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से टीमें भेजने का अनुरोध किया गया है। अन्य जानकारी के लिए संयोजक प्रभारी संजय नेहरू से मोबाइल फोन नंबर 9412651301 पर संपर्क किया जा सकता है।
_______________________________
और महादेव ने मारी बाजी
आगरा। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स के बीच खेल प्रतियोगिताएं कराईं गईं। टेंट पिचिंग में अल्फा कंपनी, बालकों की रस्साकसी और वॉलीबॉल में चार्ली कंपनी, बालिकाओं की टीएससी बनाम सीएटीसी रस्साकसी में सीएटीसी, 400 मीटर दौड़ जूनियर विंग में दीक्षा, सीनियर विंग में मनप्रीत कौर, 800 मीटर दौड़ जूनियर डिवीजन में रोहित और सीनियर डिवीजन में महादेव यादव विजेता रहे।
कैम्प कमांडेंट कर्नल परितोष विभु और डेप्युटी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट दीपेंद्र सिंह ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। उन्होंने एएनओ मेजर अजीत सिंह, चीफ ऑफिसर रवींद्र कुमार और थर्ड ऑफिसर अमित यादव, सीनियर कैडेट्स खुशबू एवं शिखा और नर्सिंग असिस्टेंट सचिन को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर किशन लाल, कैम्प जेसीओ सूबेदार अमर सिंह, बीएचएम यतेंद्र सिंह, क्वार्टर मास्टर दीपेन्द्र सिंह, जीसीआई अमिता, सूबेदार तुबेंद्र गुरुंग, हवलदार समूह नरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, कृपाल, अनिल, शिव चंद्र, सोम बहादुर थापा, रसूल, नीरज कुमार, सत्य राम आदि उपस्थित रहे।
____________________________
Post a Comment
0 Comments