मंडलायुक्त ने किया महिला उद्यमिता प्रदर्शनी का उदघाटन
आगरा, 20 अगस्त। नेशनल चैंबर द्वारा आज होटल क्लार्क्स शिराज में लगाई गई महिला उद्यमिता विकास एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का उदघाटन मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए चैंबर का प्रयास सराहनीय प्रयास है। अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि चैंबर के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन किए गए हैं। इसी के तहत महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए यह प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में 57 महिला उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाकर हस्तशिल्प की वस्तुओं का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, संयोजिका ज्योति एन सिंह मंजरी शर्मा, रुचि बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, महिला उद्यमी सबीहा खान, चंचल गुप्ता, सदस्य अशोक गोयल, मनोज गुप्ता, राजेंद्र गर्ग आदि उपस्थित थे।
_________________
Post a Comment
0 Comments