इन संस्थाओं ने भी मनाया स्वतन्त्रता दिवस

सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसियेशन ने मनाया स्वतन्त्रता दिवस 
आगरा, 15 अगस्त। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के पार्क में झंडारोहण किया। इस अवसर सीएफटीआई के निदेशक सनातन साहू ने संस्था के अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्यों के साथ झण्डारोहण किया। ध्वज को प्रथम सलामी क्षेत्र के थाना इंचार्ज आनंद कुमार शाही ने अपने अधीनस्थों के साथ दी। 
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विद्युत विभाग एवम नगर निगम के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
झण्डारोहण के पश्चात सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित शपथ ली। देश को सन 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया। संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान श्याम अग्रवाल, राजेश श्रॉफ, भूपेंद्र सिंह सोबती, बालकिशन अग्रवाल, आदेश गुप्ता, गुड्डू अग्रवाल, दुल्ली चंद, अशोक अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, आलोक असीजा, ललित अरोड़ा, दीपक अग्रवाल, विवेक मोहन इत्यादि मौजूद रहे।
______________________________
चैंबर ने किया सीताराम सिंघल का सम्मान
आगरा। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन पर 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बैंड बाजे के समक्ष नृत्य करते हए जश्न मनाया। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी थे। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल व पदाधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए सीताराम सिंघल (गुड़ वाले) का सम्मान किया।
समारोह में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, प्रेम
सागर अग्रवाल, भुवेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, श्रीकिशन गोयल, राजीव तिवारी, शलभ शर्मा, सदस्यों में अशोक गोयल, मनोज गुप्ता, मयंक मित्तल, श्याम मोहन गुप्ता, अजय गुप्ता, गोपाल खंडेलवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, जय किशन गुप्ता, मनीष बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, रीतेश गोयल, सुरेश चन्द बंसल, गोविन्द प्रसाद सिंघल, प्रणव गोयल, हरिओम अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अशोक गुप्ता, सतीश अग्रवाल, सुरेंद्र नाथ गुप्ता, रवि बंसल, रवि शंकर अग्रवाल उपस्थित थे।
_______________________________
सफाई कर्मियों को किया सम्मानित 
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को महापौर माननीय हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सम्मानित किया। इस दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, भाजपा पार्षद दल के सचेतक शरद चौहान और अन्य पार्षदगण भी मौजूद रहे।
___________________________
पर्यटकों को वितरित किए झंडे और पेठा
आगरा। होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस ताजमहल के निकट मनाया गया। संस्था ने वहां पर आने-जाने वाले पर्यटकों को पेठा देने के साथ ही झंडों का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष शांति स्वरूप, अवनीश शिरोमणि, अमरजीत सिंह, सिद्धार्थ अरोरा, पुनीत अरोरा, मनीष, कौशांबी अग्रवाल, फहीम खान, हरि कांत शर्मा, जगदीश गुप्ता, सौरव गुप्ता, अमित आदि मौजूद रहे।
___________________
जिला कारागार में कैदियों को दिखाया जादू शो
आगरा। जिला कारागार में जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस पर जेल के अंदर कैदियों व जेल अधिकारियों को अपना मैजिक शो दिखाकर दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया।
जादूगर एस कुमार ने कागज को जलाकर शांति का प्रतीक कबूतर प्रकट किया, फिर उसको जादू से गायब करके भी दिखाया। रस्सी को कैची से तीन बार कटवा कर फिर से जोड़ दिया और बताया कि हिंदुस्तान को कभी भी टुकड़ों में नहीं विभाजित किया जा सकता। उन्होंने इस तरह के कई करतब दिखाए। कारागार के मंच पर बच्चों ने भी रानी लक्ष्मीबाई सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह गांधीजी अन्य पोशाकें पहनकर अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
_______________________
शिवाजी मार्केट में फहराया तिरंगा 
आगरा। शिवाजी मार्केट एसोसिएशन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रीय गान गाया और मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर संरक्षक श्याम भोजवानी, अध्यक्ष पंकज सचदेवा, सुरेंद्र भाटिया, आजाद जैन, हेमंत गिद्वानी, पंकज भाटिया, गुरदीप लूथरा, अमित भाटिया, जावेद भाई, मनोज, संजू, प्रदीप लूथरा, योगेश कुमार, पवन पेंगोरिया, राधेश्याम गुप्ता, दीपक सचदेवा, अनवर, गोरु भाई आदि मौजूद रहे।
________________________
अहिंसा पार्क में मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस
आगरा।  पंजाबी विरासत द्वारा अहिंसा पार्क जयपुर हाउस पर 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। अध्यक्ष पूरन डावर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर डा कृष्ण गोपाल कपूर को समाज में दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संयोजक अनिल वर्मा एडवोकेट, संरक्षक मंडल के डा पंकज महेंद्रू, अशोक अरोड़ा, सुनील मनचंदा, चंद्र मोहन सचदेवा, प्रभात कृष्ण अरोरा, उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली, डा नरेंद्र मल्होत्रा, तिलक राज महाजन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। संचालन बंटी ग्रोवर ने किया।दीप्ति खन्ना के निर्देशन में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
________________
आजादी के जश्न में सराबोर हुआ प्रिल्यूड
आगरा। आजादी के पावन पर्व का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में पूरे उल्लास से किया गया। शहीदों के बलिदानों की याद करते हुए छात्र जसनूर सिंह तथा छात्रा अक्षिता दुबे ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों का स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर अभिनंदन किया। विद्यालय के निदेशक श्याम बंसल, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव एवं मुख्य समन्वयक संजय शर्मा ने शहीदों की वेशभूषा में सजकर आए नन्हें प्रिल्यूडियन्स के साथ झंडारोहण किया। इसके बाद देशप्रेम के कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 
निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि नैतिक मूल्यों को अपनाकर, संस्कारवान बनकर देश के हित को सर्वोपरि रखना चाहिए। 
____________________________
गांधी आश्रम ने निकाली तिरंगा यात्रा
आगरा। क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम आगरा पर शंभू नाथ चौबे द्वारा झंडारोहण किया गया। इसके बाद रामबाग आगरा से कलक्ट्री तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं का देश के प्रति जोश एवं प्रेम उत्साह देखते ही बनता था।
_______________________________
पूर्व पार्षद ने फहराया तिरंगा
आगरा। स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश नगर स्थित एस एच जूनियर हाईस्कूल में पूर्व पार्षद एवं विद्यालय के प्रबंधक ओम शंकर शर्मा (डब्बू पडित) द्वारा ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाते हुए कहा कि हमें देश के शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेनी होगी।
____________________________
श्रीराम गोपाल वृद्धाश्रम पर मनाया स्वतन्त्रता दिवस 
आगरा। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम श्रीराम गोपाल वृद्धाश्रम, वार्ड 99, पीपल मंडी पर हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति के गीत वह अन्य कार्यक्रम हुए। अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। ऐसे कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के संस्थापक सीताराम गुप्ता, समाजसेवी कमल प्रकाश, राजू सक्सेना, सुनील गोलश, अमित शर्मा, वंश गुप्ता, सजल गुप्ता, विजय सचदेवा, मनीष गौड़, राजू कुमार, बद्रीनाथ, कालूनाथ, हिरनाथ, विष्णु नाथ आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
एमएसएमई विकास कार्यालय में झंडारोहण 
आगरा। एमएसएमई विकास कार्यालय में उप निदेशक ब्रजेश यादव ने झंडारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पूरी ईमानदारी, क्षमता से कार्य करना चाहिए और देश को आत्मनिर्भर बनाना है। 
इस अवसर डॉ मुकेश शर्म, नैपाल सिंह, दिनेश कुमार, आर पी शर्मा और अन्य सभी उपस्थित रहे और विचार व्यक्त किए। सभी ने "मेरी माटी मेरा देश" के अंतर्गत पंच-प्रण की शपथ ली।
_________________________
श्यामा देवी स्कूल में किए सेवा कार्य
आगरा। लायंस क्लब आस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर मंडी सईद खां स्थित श्यामा देवी प्राइमरी स्कूल में पांच सेवा कार्य संपन्न किए गए।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों की मौलिक प्रतिभा परखने के लिए ड्राइंग कंपटीशन रखा गया। सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को पुरुस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।  बारिश के मौसम को ध्यान में  रखते हुए 200 बच्चों को  बारिश से बचाव के लिए रंग बिरंगी छतरी वितरित की गईं। तत्पश्चात 150 बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर व पेंसिल शार्पनर प्रदान की गईं।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व से बच्चों को जागरूक करते हुए स्कूल में पौधे लगाए गए, साथ ही पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी बच्चों को सौंपी गई। पौधों को संरक्षित करने की जागरूकता के लिए भविष्य में उन्हें पुरुस्कृत भी किया जाएगा। सभी बच्चों को केले, टोस्ट, बिस्किट, और, चिप्स भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन बंसल, सचिव अंशु भार्गव, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, साधना सरीन, मधु गुप्ता, व्यंजना शर्मा, कुंतल पालीवाल, शोभा, पूनम, मंजू मित्तल ,सुरभि, आशु, शिखा,रेखा बंसल व अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।
__________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments