ग्रीन सिटी ने जीता खेल दिवस मास्टर्स हॉकी खिताब
आगरा, 27 अगस्त। ग्रीन सिटी की टीम ने यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आगरा मास्टर्स हाकी संघ द्वारा आयोजित फाइव ए साइड हॉकी का खिताब जीत लिया।
रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ग्रीन सिटी क्लब ने मास्टर्स हॉकी की टीम को 5-4 से हराया।
विगत छह अगस्त को शुरू हुई इस हॉकी लीग प्रतियोगिता में चार टीमों मास्टर्स आगरा, ग्रीन सिटी, आगरा ग्रेटर, सण्डे आगरा ने भाग लिया। लीग मैचों में सर्वाधिक अंकों के आधार पर मास्टर्स आगरा और ग्रीन सिटी ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में ग्रीन सिटी के मो शाहिद और अमिताभ गौतम के पास पर कुलदीप सिरोही ने पहला गोल किया। इसके बाद अमिताभ गौतम ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। इस बीच धर्मेश ने भी एक और गोल कर ग्रीन सिटी को 3-0 से आगे कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में मास्टर्स आगरा के दिनेश व सकलेन के शानदार फील्ड गोल द्वारा स्कोर 2-3 किया। मध्यान्तर के बाद ग्रीन सिटी के आमिन उल्ला व मास्टर्स आगरा के हेमन्त के एक-एक गोल करने से स्कोर ग्रीन सिटी के पक्ष में 4-3 हो गया। खेल के 56वें मिनट में ग्रीन सिटी के गौरव रौतेला ने टीम की बढ़त 5-3 कर दी। इसके बाद मास्टर्स आगरा के धर्मेंद्र बघेल ने एक गोल से अग्रता कम की। मैच समाप्ति तक यही स्थिति बनी रही और ग्रीन सिटी ने 5-4 से मुकाबला जीत लिया। अम्पायर राजीव सोई व अजय राजपूत थे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि अशोका ऑटो सेल्स के महाप्रबंधक सैयद तनवीर का स्वागत अध्यक्ष राजीव सोई व अमिताभ गौतम ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और विजेता, उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। उभरते खिलाड़ी दिनेश शर्मा को नौ हजार रुपये की ग्रीफाइट हाकी प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, पूर्व डीएसओ एस एस चौहान और मेडीकल कालेज के खेल निदेशक हरेंद्र शर्मा का बैज लगाकर स्वागत गोपाल, अमरजीत व धर्मेंद्र बघेल ने किया। मुख्य अतिथि सैयद तनवीर व सुनील जोशी को स्मृति चिन्ह राजीव सोई ने भेंट किए। संचालन के पी सिह यादव ने किया।
____________________________
Post a Comment
0 Comments