खबरें खेल जगत की.......

हाकी में कैंट क्लब और इचीराकी क्लब की खिताबी जीत, खेल सप्ताह का समापन कल
आगरा, 28 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे खेल सप्ताह में सोमवार को बालक स्कूली हाकी, वॉक रेस, लेमन रेस, पुरूष एवं महिला वर्ग की हाकी के मुकाबले हुए।
स्कूली बालक हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन सुनील चन्द्र जोशी क्रीड़ाधिकारी ने मेजर ध्यानचंद चित्र पर माल्यार्पण कर किया। पहले मैच एम. डी. जैन ने स्मित पब्लिक स्कूल को 3-0 से पराजित किया। दूसरे मैच में जॉन मिल्टन ने एस.डी.एम. स्कूल 2-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में खालसा ने एस.पी.एस. को 3-0 से हराया। चौथे मैच में रेनबो स्कूल ने होतीलाल की टीम को 2-0 से परास्त किया। 
महिला हाकी फाइनल मैच कैण्ट क्लब बनाम बी.डी. जैन के मध्य खेला गया, जिसमें कैट क्लब 2-1 से विजयी रही। कैण्ट क्लब की ओर से वंशिका ने 2 गोल किये। बी. डी. जैन की ओर से पूजा ने 1 गोल किया।
पुरुष वर्ग में फाइनल मैच फ्रेंड्स क्लब और इचीराकी के मध्य खेला गया, जिसमें इचीराकी की टीम 6-2 से विजयी रही। इचीराकी की ओर से अंकित ने 01, अभिषेक ने 03 तथा मनीष ने 02 गोल किये।
बास्केटबाल (3x3) बालक एवं बालिका के अन्तर्गत बालिका वर्ग में पहले मैच में स्टेडियम-1 की टीम ने सैट कॉनार्ड को 6-4 से, सैण्ट कॉनार्ड में स्टेडियम की 5-1 से स्टेडियम-3 की टीम ने एंथनी को 9-1 से तथा स्टेडियम-3 ने स्टेडियम-2 को 14-12 से परास्त किया। 
इसके अलावा 10 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका की लेमन रेस का आयोजन किया गया। करीब 80 प्रतिभागी बालक/बालिकाओं की हीट आयोजित की गई। प्रतियोगिता के सेमीफायनल एवं फायनल मुकाबले 29 अगस्त को होंगे।
आज ही हुई वाक रेस में 40 बालिकाओं तथा 32 बालकों ने प्रतिभाग किया। इसके अन्तर्गत फायनल रिजल्ट में बालक वर्ग रिषम (प्रथम) तपस (द्वितीय) एवं नैतिक (तृतीय) रहें। वहीं बालिका वर्ग कुछ कोमल ( प्रथम ), मोनिका (द्वितीय) कुछ अंजली (तृतीय) रही
खेल सप्ताह का समापन 29 अगस्त को शाम 4.30 बजे से होगा। मुख्य अतिथि विधायक डा धर्मपाल सिंह द्वारा समस्त प्रतियोगिताओं के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
_____________________________
विजया इंटरनेशनल स्कूल में हुए फुटबॉल के मुकाबले
आगरा, 28 अगस्त। विजया इंटरनेशनल स्कूल में विजया जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया।
प्रथम मैच बलूनी पब्लिक स्कूल देवरी और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें से प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल 5-0 से विजेता रहा। द्वितीय मैच विजया इंटरनेशनल स्कूल और सेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के मध्य हुआ जिसमें विजया इंटरनेशनल स्कूल
7-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच होली पब्लिक स्कूल और सेंट क्लेयर्स स्कूल के बीच हुआ जिसमें होली पब्लिक स्कूल 3-1 से विजयी रहा। चौथा मैच बलूनी पब्लिक स्कूल दयालबाग और द इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें द इंटरनेशनल स्कूल 3-1 से विजयी
रहा तथा पांचवां मैच जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल और पुलिस मॉडर्न स्कूल के मध्य हुआ जिसमें पुलिस मॉडर्न स्कूल 3-1 से विजयी रहा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह चौहान उर्फ बिल्लू (अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ) ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि ब्रजेश चौधरी (चेयरमैन विजया इंटरनेशनल स्कूल) और विद्यालय के प्रधानाचार्य फारुख खान भी मौजूद रहे। मैच रेफरी मनोहर सिंह चाहर, सुमित राजपूत, संजीव यादव, राहुल कुमार थे।
_______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments