मेजबान आगरा बाहर, वाराणसी, विंध्याचल, स्पोर्ट्स कालेज और अयोध्या सेमी फाइनल में

आगरा, 14 अगस्त। क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला फुटबाल संघ द्वारा एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में कराई जा रही प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में आज वाराणसी, विंध्याचल, स्पोर्ट्स कालेज और अयोध्या की टीमें सेमी फाइनल में पहुंच गई। मेजबान आगरा क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई।
पहला क्वार्टर फाइनल वाराणसी बनाम देवीपाटन मण्डल के साथ खेला गया जिसमें वाराणसी 5-1 से विजयी रहा। वाराणसी मण्डल की तरफ से पहला गोल 32वें मिनट पर सुरेन्द्र वर्मा द्वारा, दूसरा गोल 42 मिनट पर अमन पटेल द्वारा किया गया। समीर ने 03 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। 
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच झांसी और विंध्याचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें विंध्याचल 5-1 से विजयी रही। गोविन्द ने 03 गोल किए।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्टस कालेज बनाम लखनऊ मण्डल खेला गया जिसमें स्पोर्टस कालेज 6-5 से विजयी रही। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आगरा मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या 1-0 से विजयी रही।
आज सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारम्भ किया गया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान भी साथ थे।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments