खबरें आगरा की........
आगरा, 14 अगस्त। नरसी विलेज, राजदरबार स्पेसेस मगटई बिचपुरी कॉलोनी की महिलाओं ने श्रावण मास का खास पर्व हरियाली तीज मनाया। कार्यक्रम में लकी ड्रॉ से तीज क्वीन विनय सक्सेना बनीं, जबकि डांस क्वीन का खिताब प्रीति ने जीता।
क्रॉस रोड मॉल आवास विकास कॉलोनी सिकन्दरा स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजीनियर अंजलि पाण्डेय राय ने कहा कि देश की सनातन संस्कृति को संजोए रखने में माताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। सामाजिक समरसता के लिए ऐसे कार्यक्रम अधिक से अधिक होने चाहिए।
कार्यक्रम की संयोजिका मनीषा वर्मा ने बताया कि कॉलोनी की लगभग 40 से अधिक महिलाओं ने इसमें भागीदारी की। अगले वर्ष संख्या और अधिक होने की संभावना है।
खेल प्रतियोगिता में अनन्या ने माचिस की डिब्बी का खेल जीता। इसके अलावा सिक्का गिलास पर रखना और गुब्बारा फुला के गिलास उठाना आदि खेल भी हुए, जिसमें शालिनी शर्मा और मोनिका विजयी घोषित की गईं।
समारोह में सपना, साधना राणा, कुसुम लता, कल्पना, सीमा शर्मा, प्रीति शर्मा, वंदना मिश्रा, चित्रा गौड़, अंजलि तिवारी, कविता सोलंकी, रजनी, गीता यादव, बीनू कुलश्रेष्ठ, संजना सिंह, सुजाता, शीतल, रीना आदि शामिल रहीं।
________________________
आगरा। श्री अरविंद सोसाइटी के तत्वावधान में श्री अरविंद जी की 151वीं जन्म जयंती की पूर्व बेला में श्री अरविंद प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमपुरी स्थित कमल गार्डन में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भारत अध्यात्म का देश है और यही से विकास की राहें आगे बढ़ती हैं। विशिष्ट अतिथि विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि अरविंद स्पिरिचुअल आश्रम, स्थापना के बाद एक नई पहचान बनेगा।
मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर लवकुश मिश्रा ने कहा श्री अरविंद की अति मानस की धारणा आज चरितार्थ होती नजर आ रही है। प्रो पुष्पराज शर्मा एवं श्रुति कीर्ति, मधु बघेल एवं श्री भवेन्द्र शर्मा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।
प्रारंभ में संयोजक एवं मुख्य सचिव श्री अरविंद सोसायटी सुनीता गर्ग ने सभी का स्वागत किया। सामूहिक दीप तिरोहन एवं सुशील सरित और पूजा तोमर की दीप वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अतिथियों का स्वागत प्रो. बीना, आलोक कुलश्रेष्ठ, अशोक कुलश्रेष्ठ एवं गणेश द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ वीणा गुप्ता ने और संचालन सुशील सरित ने किया।
___________________________
एक दीप देश के शहीदों नाम
आगरा। स्वतंत्रता दिवस पर परशुराम विप्र जागृति मंच द्वारा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम किया जायेगा। मंगलवार 15 अगस्त की शाम 3:45 बजे संगठन के समस्त सदस्य दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन करेगे। उसके उपरांत पैदल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुंचकर महान क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए जायेंगे। तदोपरांत देश के शहीदों को याद करते हुए संगठन की ओर से 101 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। अध्यक्ष मनोज पाण्डेय के अनुसार कार्यक्रम के संयोजक संजय शर्मा, रानू रावत, आलोक चतुर्वेदी कमलेंद्र शर्मा हैं।
_______________________
लायंस क्लब करेगा कई सेवा कार्य
आगरा। लायंस क्लब आस्था द्वारा 15 अगस्त को मंडी सईद खां स्थित श्यामा देवी प्राइमरी स्कूल में कई सेवा कार्य संपन्न किए जाएंगे।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों की मौलिक प्रतिभा परखने के लिए ड्राइंग कंपटीशन रखा जायेगा। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए 200 बच्चों को बारिश से बचाव के लिए रंग बिरंगी छतरी वितरित की जाएंगी। तत्पश्चात 150 बच्चों को कॉपी, पेंसिल व पेंसिल-शार्पनर प्रदान किये जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व से बच्चों को जागरूक करते हुए स्कूल में पौधे लगाए जाएंगे। सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया जायेगा।
__________________
Post a Comment
0 Comments