मुगल पुलिया पर हुक्का बार में छापा, संचालक गिरफ्तार
आगरा, 20 अगस्त। थाना ताजगंज पुलिस ने विगत रात्रि मुगल पुलिया स्थित कैफे कोर्ट यार्ड में छापा मारकर अवैध तरीके से शराब की बिक्री करने पर संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कैफे से 20 अंग्रेजी शराब के क्वाटर, 16 बीयर की केन और दो हुक्के बरामद किए। पकड़े गए कैफे संचालक का नाम डिफेंस कॉलोनी निवासी दिनेश चाहर बताया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने इससे पहले जुलाई माह में कमला नगर में कृष्णा होटल की तीसरी मंजिल पर स्थित स्काईलाइन रूफ टॉप रेस्तरां पर छापा मारा था। यहां नाबालिगों को शराब और हुक्का पिलाने वालों का आरोप लगा था।
_______________________
Post a Comment
0 Comments