भयावह: दो किलोमीटर तक कार को घसीटता ले गया ट्रक
आगरा, 31 अगस्त। एक झकझोरने वाली घटना में यहां हाईवे पर आगे चल रही कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। कार ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और ट्रक चालक ने करीब दो किलोमीटर तक कार को घसीटता चला गया।
ग्रामीणों द्वारा आवाज देने पर भी ट्रक चालक नहीं रुका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आगे बैरिकेडिंग लगाकर मुश्किल से ट्रक को रोका। कार में बैठे करीब पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक व हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना आगरा ग्वालियर हाईवे पर घटी। यहां ग्राम तेहरा के निकट एक कार आगरा की तरफ से ग्वालियर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। करीब पांच लोग कार में सवार थे। टक्कर की वजह से वह सभी घायल हो गए। कार भी ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। ट्रक चालक लगातार कार को दो किलोमीटर तक बुरी तरह से घसीटता हुआ ले गया।
हाईवे पर हुई इस दुर्घटना का 24 सेकंड का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दुर्घटना की भयावहता दिखाई दे रही है। ट्रक को रोकने के लिए ग्रामीणों ने ट्रक के ऊपर पत्थर बरसाना शुरू किया। ड्राइवर व कंडक्टर को लगातार आवाज लगाई गई। लेकिन ट्रक ड्राइवर ने उनकी आवाज को अनसुना कर दिया। वह लगातार ट्रक दौड़ाता रहा।
ट्रक चालक ने जब ट्रक को नहीं रोका तो क्षेत्रीय लोगों ने इस घटना की सूचना तेहरा पुलिस चौकी पर दी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज अमर राणा ने बैरिकेडिंग लगाकर बमुश्किल ट्रक को रुकवाया। ट्रक में मौजूद चालक व क्लीनर को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments